पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, वारदात छुपाने रचा षड्यंत्र, कॉल डिटेल ने खोले राज

admin
Updated At: 29 May 2024 at 11:04 PM
“अमृतकाल: छत्तीसगढ़ विजन @ 2047 ” डॉक्यूमेंट तैयार करने वर्किंग ग्रुप के अधिकारियों की बैठक
महासमुंद के कोतवाली थाना क्षेत्र के लालवानी गली स्थित लोहानी बिल्डिंग में हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हत्या के मुख्य आरोपी मृतक की पत्नी, प्रेमी और सास है। अवैध संबंध के चलते इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया और फिल्मी तरीके से घटना को छुपाने षड्यंत्र रचा गया था। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मृतक की पत्नी देविका चंद्राकर और उसके प्रेमी मुकुंद त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया है।
जशपुर पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ छेड़ा अभियान, लोदाम पुलिस ने 09 नग मवेशी को तस्करी होने से बचाया, पुलिस द्वारा तस्करी में प्रयुक्त पिकअप जप्त
वहीं मृतक की सास को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। मामले में एसडीओपी महासमुंद अजय शंकर त्रिपाठी ने खुलासा करते हुए बताया कि, वारदात के दिन 8 दिसंबर 2023 को नया रावणभाठा स्थित मृतक के घर पर यूपेश चंद्राकर का नशे की हालत में पत्नी देविका चंद्राकर से अवैध संबंध को लेकर जमकर वाद-विवाद व हाथापाई हुई। इस बीच मृतक यूपेश चंद्राकर ने पत्नी देविका चंद्राकर पर डंडे से वार किया। जिसका विरोध जताते हुए, आरोपी महिला ने धक्का देकर उसी डंडे से मृतक के सिर पर वार किया। जिससे मृतक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद आरोपी महिला ने अपनी आशिक मुकुंद त्रिपाठी को घटना की जानकारी दी और घर पर बुलाया।
युवती को नर्स की नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक ने 4 लाख की ठगी, पुलिस ने आरोपी युवक को झारखंड से किया गिरफ्तार
तीनों ने मिलकर आरोपी महिला, उसका प्रेमी और उसकी मां अंजनी चंद्राकर मृतक को पलंग पर लेटा दिए। इस बीच आरोपी महिला अपनी बेटी को लेने स्कूल चली गई। इस दौरान आरोपी प्रेमी मुकुंद त्रिपाठी ने मृतक को बेहोशी के हालात में अपने घर लाया और और उसकी गला दबाकर दी। उसके चेहरे पर कपड़ा बांध दिया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
खनिज विभाग चार अवैध ईट भट्ठा संचालकों को थमाया नोटिस, अवैध भट्ठो से शासन को हो रहा राजस्व का नुकसान
घटना के बाद आरोपी मुकुंद शहर के एक दुकान से जाकर नायलॉन की रस्सी व प्लास्टिक झिल्ली लाकर उसे बांध दिया। आरोपी दो दिन तक अपने घर में मृतक के शव को पॉलीथिन में अच्छे से बांधकर रखा था। दो दिन बाद 10 दिसंबर की दोपहर उन्होंने एक रिक्शा वाले को बुलाया और शव को पेटी में डालकर अपने ऑफिस का सामान बताते हुए उसे लोहानी बिल्डिंग स्थित अपने ऑफिस ले आया। इसके बाद वहां से वह वापस लौट गया।
खड़ी ट्रक से टकराई मोटरसाइकिल ,दो चचेरे भाई सहित तीन युवकों की मौत
बिल्डिंग के बाजू में नए भवन का निर्माण चल रहा था, जहां से वह रापा, गैती, सब्बल, टंगिया व धमेला अपने ऑफिस के भीतर रख दिया। उसी रात आरोपी देविका अपनी बेटी को सुलाकर अपने आशिक के पास पहुंची। जहां से दोनों देर रात आरोपी मुकुंद के ऑफिस पहुंचे। जहां पर दोनों ने मिलकर किचन में 5 फीट का गड्ढा खोदा। रात में गड्ढा खुदाई के बाद दोनों कमरे में ताला लगाकर फिर वापस आ गए। इसके बाद फिर दूसरे दिन 11 दिसंबर को आरोपी महिला देविका ने किराने की दुकान से एक बोरी नमक खरीदा। फिर दोनों अपने आशिक के साथ उसके ऑफिस पहुंचे। जहां पर खोदे गए गड्ढे में पहले नमक डाला और फिर पेटी से निकाल कर मृतक के शव को उसे गड्ढे में दफना दिया।
चाईल्ड हेल्पलाईन को प्रभावी बनाने पुलिस के साथ इंट्रीग्रेशन
किसी को पता ना चले इस बात का ध्यान रखते हुए दोनों ने गड्ढे के ऊपर पत्थर भी बखूबी बारीकी से लगा दिए। लेकिन पुलिस के मुताबिक अपराधी अपराध कितने भी शातिर तरीके से करें एक न एक दिन उनके मंसूबे पर पानी फिर ही जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ, जब पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान आरोपी महिला देविका चंद्राकर के कॉल डिटेल खंगाले। साइबर की टीम ने जब जांच पड़ताल की तो कॉल डिटेल ने कई राज खोल दी। और फिल्मी तरीके से किए गए इस मर्डर मिस्ट्री का पर्दा उठ गया। घंटे तक जिस नंबर से बात की जाती थी वह नंबर आरोपी मुकुंद त्रिपाठी का निकला। जो उसके घर के बाजू में रहता था।
नाबालिग बालिका को शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
इस पर पुलिस ने बारीकी से जांच पड़ताल की। तो दोनों के बीच अवैधसंबंध होने और इस बात को लेकर विवाद होने की बात भी सामने आई। इस बीच 6 माह तक महिला अपने पति के बारे में जानने के लिए एक बार भी थाने नहीं आई थी। इस बात से भी पुलिस को शक हुआ और फिर पुलिस ने आरोपी महिला के आशिक को हिरासत में लेकर शक्ति से पूछताछ की। इसके बाद आरोपी मुकुंद त्रिपाठी ने महिला के साथ अवैध संबंध होने की बात को स्वीकार किया। और दोनों ने मिलकर घटना को अंजाम देने की बात भी कबूल की।
पीसीसी चीफ दीपक बैज की चिट्ठी का डिप्टी सीएम ने दिया जबाव : चिंता करने की जरूरत नहीं है, ये विष्णुदेव साय की सरकार है
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला देविका चंद्राकर और उसके आशिक मुकुंद त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही साक्ष्य छुपाने में मदद करने वाली महिला की मां को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने इस पूरे मामले में दोनों ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
ज्योतिष ने युवक की हत्या कर किचन में दफनाया, पत्नी से अफेयर का शक
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा
Advertisement