युवक ने किया कुछ ऐसा की जरा सी चूक ले सकती थी जान, सोशल मीडिया में तेज़ी से हो रही वायरल
admin
Updated At: 10 Feb 2024 at 11:45 PM
धमतरी में एक ऐसी ही घटना कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें एक युवक टिकट के पैसे बचाने के लिए बस के पीछे लगी सीढ़ियों में लटक गया. लटका तो लटका युवक इसी तरह से अपने गांव तक चला गया. जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि में युवक के लटकने का वीडियो एनएच 30 पर धमतरी से राजधानी रायपुर जा रही एक बस का है. वीडियो को दूसरी बस में बैठे एक यात्री ने बनाया है.
दरअसल, एनएच-30 पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. जरा सी चूक से जान जाने का खतरा बना रहता है. धमतरी से रायपुर के बीच बस का किराया अधिकतम 150 रुपये है. ऐसे में कोई टिकट के थोड़े से पैसे बचाने के लिए जान की बाज़ी लगा दे इसे समझदारी तो बिल्कुल नहीं कहा जाएगा. धमतरी पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेकर जांच और कार्रवाई की बात कही है.