छत्तीसगढ़ में मानसून पर लगा ब्रेक, मौसम विभाग के अनुमान ने चौकाया, कई जिलों में नहीं होगी बारिश,अब तक 207.2 मिमी औसत हुई बारिश, देखें कहां कम, कहां ज्यादा

admin
Updated At: 10 Jul 2024 at 05:23 PM
स्लीपर बस की टैंकर से भिड़ंत, दो महिलाओं और एक बच्चे सहित 18 की मौत, 20 घायल
रायपुर आषाढ़ माह का पखवाड़ा बीत चुका है। खरीफ सीजन में छिड़काव पद्धति से धान की बोनी भी पूरी हो चुकी है। अब किसानों को अच्छी बारिश की आस है, लेकिन मौसम लगातार दगा दे रहा है। हालांकि कुछ ऐसे भी जिले हैं जहां औसत से भी ज्यादा बारिश हो चुकी है। लेकिन प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अच्छी बारिश नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़.
शिक्षा विभाग ने JD और DEO को दिए ये निर्देश
छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक को एक माह पूरा हो गया है। इसके बावजूद सामान्य से 28 फीसदी कम बारिश हुई है। भयंकर उमस के कारण लोगों की परेशानी बढ़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार 9 से 12 जुलाई तक प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मानसून की बेरुखी के कारण अभी तक 207 मिमी पानी गिरा है। वास्तव में अब तक 286.7 मिमी पानी गिरना था।
पटवारी हड़ताल का असर : तहसील कार्यालयों में भटक रहे किसान और जरुरतमंद
वहीं रायपुर में भी 27 फीसदी कम वर्षा हुई है। वर्तमान में 176.3 मिमी पानी गिरा है जबकि ये आंकड़ा 242.6 मिमी बारिश का होना था। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। प्रदेश के 33 में 20 जिलों में सामान्य से कम या बहुत कम पानी गिरा है। मौसम विभाग के अनुसार 9 से 12 जुलाई तक प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 11 जुलाई को महाअभियान
पारा सामान्य से दो डिग्री ज्यादा
राजधानी में सुबह 9.8 मिमी पानी गिरा। इसके बाद उमस बढ़ गई। मंगलवार को बारिश होने की संभावना है। बादल व बारिश के बावजूद अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहा, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। वहीं न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। प्रदेश के मैदानी व पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में बालोद में 40 मिमी, बीजापुर, सूरजपुर, सहित अनेक स्थानों पर 20-20 मिमी पानी बरस गया।
प्रदेशभर के भाजपा कार्यकर्ता आज राजधानी में पार्टी की उपलब्धियों का मनाएंगे उत्सव , रीति-नीति पर करेंगे मंथन
सिस्टम हुआ कमजोर
पिछले 24 घंटे में प्रदेश में मानसून की गतिविधि सामान्य से कम रही। इस कारण ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से साढ़े 3 डिग्री तक ज्यादा है। वहीं न्यूनतम तापमान ज्यादातर इलाकों में सामान्य या डेढ़ डिग्री तक ज्यादा है। बादल व हल्की बारिश के बीच उमस ने लगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर के मौसम विज्ञानियों के अनुसार एक द्रोणिका व दूसरा सिस्टम ऊपरी हवा में चक्रवात बना है। सिस्टम कमजोर होने के कारण आगामी तीन दिनों तक वर्षा की गतिविधियां कम होंगी।
भाजपा की आज बड़ी बैठक: राष्ट्रीय पदाधिकारी और कार्यसमिति के सदस्य होंगे शामिल , केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर , प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन और राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश रायपुर पहुंचे ,त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों पर फोकस कर रही भाजपा
एक जून से अब तक 207.2 मिमी हुई औसत बारिश
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 207.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 09 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सुकमा जिले में सर्वाधिक 342.8 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 94.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
स्लीपर बस की टैंकर से भिड़ंत, दो महिलाओं और एक बच्चे सहित 18 की मौत, 20 घायल
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 145.1 मिमी, बलरामपुर में 231.1 मिमी, जशपुर में 190.7 मिमी, कोरिया में 175.8 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 140.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
ताईक्वांडो खिलाड़ियों ने फिर बढ़ाया जशपुर जिले का मान,राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मिला 3 गोल्ड, 01 सिल्वर, 02 ब्रांसमेडल
इसी प्रकार, रायपुर जिले में 176.2 मिमी, बलौदाबाजार में 247.1 मिमी, गरियाबंद में 177.9 मिमी, महासमुंद में 179.7 मिमी, धमतरी में 184.7 मिमी, बिलासपुर में 284.2 मिमी, मुंगेली में 240.6 मिमी, रायगढ़ में 268.1 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 158.7 मिमी, जांजगीर-चांपा में 221.5 मिमी, सक्ती में 213.1 मिमी, कोरबा में 329.7 मिमी., गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 274.8 मिमी, दुर्ग में 129.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
Admission: 9वीं में प्रवेश के लिए आयुसीमा में छूट, अब 13 साल से कम वाले छात्र भी ले सकेंगे एडमिशन
कबीरधाम जिले में 195.7 मिमी, राजनांदगांव में 173.3 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 173.8 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 160.0 मिमी, बालोद में 199.1 मिमी, बेमेतरा में 115.5 मिमी, बस्तर में 257.8 मिमी, कोण्डागांव में 154.4 मिमी, कांकेर में 197.3 मिमी, नारायणपुर में 250.6 मिमी, दंतेवाड़ा में 223.3 मिमी और बीजापुर में 332.3 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा
Advertisement