कलिंगा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बिहार के तीन इंजीनियरिंग छात्रों की डूबने से मौत

admin
Updated At: 10 Feb 2024 at 03:48 AM
रायपुर में गुरुवार दोपहर कलिंगा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बिहार के तीन इंजीनियरिंग छात्रों की डूबने से मौत हो गई। छात्र नवा रायपुर के खुटेरी जलाशय में नहाने के लिए गए थे। इस हादसे का VIDEO सामने आया है। जलाशय के पास ही खड़े एक व्यक्ति ने मोबाइल में घटना का वीडियो बनाया है। मंदिर हसौद इलाके में नीलगिरी के घने जंगल के बीच खुटेरी डैम है। जब मौके पर पहुंची तो SDRF का रेस्क्यू अभियान अंधेरा होने के चलते बंद हो चुका था। पुलिस ने बताया कि तब तीन में से 2 स्टूडेंट की लाश निकल पाई। सुबह तीसरा शव भी निकाल लिया गया है।

एक बाइक पर सवार होकर तीनों घूमने आए थे
कलिंगा यूनिवर्सिटी के तीन स्टूडेंट आदित्य कुमार वर्मा (23), सुधांशु जायसवाल (21) और आदित्य कुमार झा (23) कॉलेज की छुट्टी के बाद घूमने पहुंचे थे। करीब साढ़े 3 बजे वे डैम के पास पहुंचे। वहां बाइक खड़ी कर नहाने उतर गए। उस समय आसपास कुछ और भी लोग पिकनिक मना रहे थे।

पानी में मस्ती करने के दौरान डूबे
तीनों छात्र पानी में करीब पौने 1 घंटे तक थे। अचानक उनमें से एक छात्र ,गहरे पानी में पहुंचा और डूबने लगा। उसे डूबता देखकर दूसरा छात्र बचाने गया, तो वह भी डूबने लगा। तीसरा छात्र ने भी उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी अपनी जान नहीं बचा पाया। बताया जा रहा है कि इसी अंतिम छात्र का डूबते हुए वीडियो सामने आया है।

हाथ-पैर मारता दिखा, फिर शांत हो गया
वीडियो में पीछे से एक महिला और पुरुष की आवाज सुनाई दे रही है। कैमरे के सामने एक छात्र पानी में डूब रहा है। वो जान बचाने के लिए लगातार हाथ-पैर मार रहा है। पानी से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है। इस दौरान पानी में हलचल हो रही है, लेकिन कुछ ही सेकेंड में वो गहराई में चला जाता है।

तीसरे छात्र का शव भी निकाला गया
आसपास मौजूद लोगों ने मंदिर हसौद पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने SDRF की मदद से शाम 6 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें 2 स्टूडेंट आदित्य वर्मा और सुधांशु जायसवाल का शव बरामद कर लिया गया। SDRF की टीम ने शुक्रवार सुबह तीसरे छात्र आददित्य का शव निकाला।
खुटेरी जलाशय पिकनिक मनाने आते हैं लोग
जहां हादसा हुआ, वह एक पिकनिक स्पॉट है। जलाशय के आसपास पड़ी अधजली लकड़ियां और खाने-पीने के पैकेट इस बात का सबूत हैं कि यहां अक्सर लोग पिकनिक मनाने आते हैं। पिकनिक मनाने के साथ ही डैम में नहाते भी हैं। आसपास प्रोटेक्टेड घने नीलगिरी के जंगल भी हैं।

बिहार के रहने वाले थे तीनों दोस्त
जानकारी के मुताबिक, तीनों स्टूडेंट बिहार के अलग-अलग जिलों मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और भागलपुर के रहने वाले थे। वे कलिंगा यूनिवर्सिटी में बीटेक 4th सेमेस्टर के छात्र थे। इंजीनियरिंग के दौरान तीनों अक्सर साथ रहते थे। फिलहाल इन छात्रों के घर वाले बिहार से रायपुर पहुंच चुके हैं।

कलिंगा यूनिवर्सिटी ने रद्द किया वार्षिक उत्सव
इस घटना के बाद कलिंगा यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने शोक जताया है। 3 छात्रों की आकस्मिक मौत के बाद यूनिवर्सिटी ने 10 फरवरी को होने वाले वार्षिक उत्सव का आयोजन रद्द कर दिया है।

गुरुवार को नया रायपुर के खुटेरी जलाशय में तीन कॉलेज स्टूडेंट डूब गए। इनमें से 2 छात्रों की लाश निकाल ली गई है। तीसरे छात्र का काफी देर तक पता नहीं चला। रात होने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया है। कल सुबह से फिर तलाशी शुरू होगी। बताया जा रहा है कि एक-दूसरे को बचाने के चलते यह हादसा हुआ है। मामला मंदिर हसौद थाना इलाके का है।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा

Weather: : इस साल फरवरी से ही कहर बरपाएगी गर्मी, सूखे का दिखेगा प्रकोप; बदलते मौसम को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के आवेदन सुधार का अंतिम अवसर, जानें अंतिम तारीख
Advertisement