उमेश यादव ने घरेलू मैदान पर लगाया विकेटों का शतक, स्टार्क-मर्फी के स्टंप्स उखाड़े

admin
Updated At: 02 Mar 2023 at 08:38 PM
इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 197 रनों पर सिमट गई। नागपुर और दिल्ली की पिच पर स्पिनरों से जूझने के बाद होल्कर में ऑस्ट्रेलियाई टीम स्पिनर के साथ तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी खुलकर नहीं खेल सकी। पहले दिन रवींद्र जडेजा की फिरकी के बाद दूसरे दिन तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अपनी सीम और अश्विन ने अपनी चतुराई से मेहमान टीम को ज्यादा देर तक मैदान पर टिकने ही नहीं दिया।पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम चार विकेट खोकर 156 रन बना चुकी थी, लेकिन दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद पूरी टीम महज 197 पर ही ऑल आउट हो गई। भारत ने दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के बाकी छह विकेट 41 रन पर गिरा दिए। ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट करने में उमेश यादव ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क और टॉम मर्फी के विकेट लिए। उमेश ने साथ ही एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।दूसरे दिन उमेश ने कैमरन ग्रीन, मिशेल स्टार्क और टॉड मर्फी को अपना शिकार बनाने के साथ भारतीय मैदान पर 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने इस उपलब्धि को महज 31 टेस्ट मुकाबलों में ही पूरा किया। मिचेल स्टार्क उमेश के 100वां शिकार बने। उमेश ने स्टार्क को क्लीन बोल्ड किया। 130 किमी प्रति घंटा की स्पीड से फेंकी गई गेंद पर स्टार्क क्लीन बोल्ड हुए। तब स्टंप चार-पांच बार घूमते हुए विकेटकीपर के पैरों के पास जाकर गिरा। इसके बाद टॉड मर्फी को भी उमेश ने क्लीन बोल्ड किया।उमेश भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 13वें स्थान पर हैं। उनके नाम भारतीय जमीन पर 31 टेस्ट में 101 विकेट हैं। भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व महान स्पिनर अनिल कुंबले के नाम है। कुंबले ने भारतीय जमीन पर 63 टेस्ट में 350 विकेट लिए थे। अश्विन 329 विकेट के साथ दूसरे और हरभजन 265 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
खिलाड़ी | मैच | विकेट |
---|---|---|
अनिल कुंबले | 63 | 350 |
रविचंद्रन अश्विन | 54 | 329 |
हरभजन सिंह | 55 | 265 |
कपिल देव | 65 | 219 |
रवींद्र जडेजा | 39 | 193 |
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उमेश का शानदार रिकॉर्ड
उमेश ने टेस्ट में अब तक 55 मैचों की 107 पारियों में 168 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में अब तक सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ लिया है। उन्होंने 2011 से लेकर अब तक कंगारुओं के खिलाफ 15 मैचों में 51 विकेट लिए हैं। विदेशी सरजमीं की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ही सर्वाधिक विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उमेश यादव का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन उमेश यादव ने पांच ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने चार और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में भारत पर 88 रन की बढ़त हासिल की।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा

Weather: : इस साल फरवरी से ही कहर बरपाएगी गर्मी, सूखे का दिखेगा प्रकोप; बदलते मौसम को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के आवेदन सुधार का अंतिम अवसर, जानें अंतिम तारीख
Advertisement