होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


CGNOW। Four innocent children tragically die after being burnt in fire.बीजेपीCMCheif ministerChhattisgarhSoni

दिल दहला देने वाली घटना: : आग में झुलसकर चार मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत

Featured Image

CGNOW। Four innocent children tragically die after being burnt in fire.चाईबासा। झारखंड के चाईबासा जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित गीतिलिपि गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार दोपहर करीब 11 बजे एक घर में पुआल से भयानक आग लग गई, जिसमें चार मासूम बच्चे जिंदा जल गए।जानकारी के मुताबिक, चारों बच्चे घर के अंदर पुआल में खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक आग भड़क उठी और चारों उसकी चपेट में आ गए। आग इतनी तेज थी कि बच्चों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गया है।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें