होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


BurningForrest"RBI Permits Minors Above 10 to Operate Savings Accounts"RBI Allows Minors Over 10 to Open Independent Savings AccountsIps Officer transferCop Kills CopBihar

केंद्रीय परिवहन मंत्री गडकरी ने बिलासपुर-उरगा-पत्थलगांव को समय सीमा में पूर्ण करने एवं पत्थलगांव से झारखंड बॉर्डर रोड निर्माण के लिए एक माह में एंजेंसी निर्धारित करने के दिए निर्देश

Featured Image

admin

Updated At: 01 Oct 2024 at 01:53 PM

पहली तारीख को ही लगा झटका… महंगा हो गया एलपीजी सिलेंडर रायपुर. छत्तीसगढ़ में सड़कों का जाल और मजबूत होने जा रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ के लिए 11 हजार करोड़ रुपए की मंजूरी देकर राज्य को एक बड़ी सौगात दी है। इस राशि से चार प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों का विकास किया जाएगा, जो छत्तीसगढ़ की कनेक्टिविटी को और सुदृढ़ करेगा। श्री गडकरी ने यह घोषणा दिल्ली के भारत मंडपम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के साथ हुई समीक्षा बैठक के दौरान की। उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री श्री अरुण साव एवं केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री श्री तोखन साहू भी समीक्षा बैठक में मौजूद थे। नेपाल में बारिश-भूस्खलन से 205 की मौत, बिहार में सात तटबंध टूटे, कई गांव डूबे केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में छत्तीसगढ़ में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा और श्री हर्ष मल्होत्रा, केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू और छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव भी समीक्षा बैठक में शामिल हुए। गांधी जयंती को सत्याग्रह पदयात्रा कर मांगेंगे – मोदी की गारंटी लागू करो, 2 अक्टूबर को हजारो शिक्षक मांगेंगे अपना अधिकार, शिक्षक मोर्चा ने किया शिक्षको से रायपुर पहुचने का आह्वान केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने छत्तीसगढ़ में चल रही परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की ताकि कार्यों का समय पर और कुशलता से निष्पादन किया जा सके। उन्होंने बैठक में परियोजनाओं में विलम्ब के कारणों व रुकावटों पर चर्चा की और वन विभाग से क्लीयरेंस, राजस्व और खनन से जुड़े अड़चनों को दूर करने व परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में सभी लंबित मुद्दों पर चर्चा कर अवरोधों को दूर करने का प्रयास किया गया। केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने समस्त प्रगतिरत एवं प्रस्तावित परियोजनाओं को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। राज्य में 15 नवंबर से धान खरीदी करने का प्रस्ताव पारित,3100 सौ की दर से 21 क्विंटल खरीदेगी साय सरकार बैठक में राष्ट्रीय राजमार्गों की प्रगति पर चर्चा की गई। साथ ही चार प्रमुख राजमार्गों के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) बनाने की मंजूरी दी गई। बैठक में जिन चार मुख्य परियोजनाओं पर चर्चा हुई, उनमें उरगा-कटघोरा बाईपास (NH-149B), बसना से सारंगढ़ (माणिकपुर) फीडर रूट, सारंगढ़ से रायगढ़ फीडर रूट, और रायपुर-लखनादोन आर्थिक गलियारा शामिल हैं। इन परियोजनाओं की कुल लंबाई 236.1 किलोमीटर है जिसके लिए केन्द्रीय मंत्री ने कुल 9208 करोड़ रुपए स्वीकृत किया है। वहीं, केन्द्रीय सड़क निधि के तहत 908 करोड़ रुपए के आठ कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है। अब इस राज्य ने लिया बड़ा फैसला: गौमाता को घोषित किया राज्यमाता, सरकार के फैसले की सराहना बैठक में केशकाल घाट व धमतरी-जगदलपुर मार्ग के चार लेन चौड़ीकरण कार्य की भी मंजूरी दी गई। श्री गडकरी ने एनएचएआई के अंतर्गत रायपुर-विशाखापट्टनम मार्ग एवं बिलासपुर-उरगा-पत्थलगांव मार्ग को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं, पत्थलगांव से कुनकुरी-झारखंड बॉर्डर मार्ग को एक माह के अन्दर एजेंसी निर्धारित करने के लिए निर्देशित किया गया। छत्तीसगढ़ को केंद्रीय परिवहन मंत्री से 10,000 करोड़ की सौग़ात, राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के DPR को मिली मंजूरी बैठक में रायपुर में टाटीबंध से तेलीबांधा के बीच ग्रेड सेपरेटर व विधानसभा रोड से बिलासपुर रोड (धनेली) को जोड़ने वाले मार्ग एवं रायपुर एक्सप्रेस वे पर ग्रेड सेपरेटर बनाने की सहमति दी गई। इसके अलावा सड़कों के विकास के लिए 1200 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि की स्वीकृति मिली है। 2 अक्तूबर का आंदोलन प्रदेश के 1,80,000 शिक्षक एलबी संवर्ग के साथ भयंकर विश्वासघात, धोखा, छलावा और षडयंत्र…….. मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "यह छत्तीसगढ़ के विकास के लिए एक बड़ी सौगात है। इससे छत्तीसगढ़ की औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी।" उन्होंने यह भी कहा कि सड़क नेटवर्क का विस्तार राज्य के ग्रामीण इलाकों की कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाएगा, जिससे स्थानीय लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा। बिहार में बाढ़ से तबाही : 13 जिले के 200 गाँव डूबे, बांध टूटे, बागमती, गंडक और कोसी उफान पर, लाखों लोग प्रभावित श्री साय ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन सभी परियोजनाओं की नियमित रूप से समीक्षा करें और समय पर कार्य पूरा करने के लिए हर आवश्यक कदम उठाएं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वे स्वयं इन परियोजनाओं की प्रगति पर नजर रखेंगे और हर सप्ताह इसकी रिपोर्ट तलब करेंगे, ताकि काम में कोई देरी न हो। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार पूरी निष्ठा से इन परियोजनाओं को समय सीमा के भीतर पूरा करेगी, जिससे राज्य के नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मिल सकेंगी और विकास की गति तेज होगी। मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में मिलेगा सम्मान बैठक में मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी. दयानंद, लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह और वन विभाग के सचिव श्री अमरनाथ प्रसाद सहित लोक निर्माण विभाग, राजस्व, खनन और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। निलंबित :सेजस मनोरा के प्राचार्य आर. बी .निराला निलंबित,सरगुजा कमिश्नर ने की कारवाई *परियोजनाओं के प्रमुख बिंदु-* 1. 908 करोड़ रुपए के 8 कार्यों की स्वीकृति : केंद्रीय सड़क निधि (सीआरएफ) के तहत आठ परियोजनाओं की स्वीकृति दी गई है। इन परियोजनाओं से छत्तीसगढ़ के सड़कों के बुनियादी ढांचे में सुधार होगा, जिससे राज्य की कनेक्टिविटी और व्यापार को प्रोत्साहन मिलेगा। 2. केशकाल घाट का फोरलेन चौड़ीकरण : केशकाल घाट के फोरलेन चौड़ीकरण कार्य की स्वीकृति दी गई है, जिसे एक महीने के भीतर मंजूरी मिलने की संभावना है। यह परियोजना क्षेत्र में यातायात सुगमता और सड़क सुरक्षा को बढ़ाने में मदद करेगी। 3. धमतरी-जगदलपुर मार्ग का फोरलेन चौड़ीकरण : इस महत्वपूर्ण मार्ग के चौड़ीकरण की भी स्वीकृति दी गई है, जिससे दक्षिण छत्तीसगढ़ की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। 4. समस्त प्रगतिरत और प्रस्तावित परियोजनाओं के लिए समय-सीमा में पूर्णता के निर्देश : सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि छत्तीसगढ़ की सड़कों और राजमार्गों का विकास तेजी से हो सके। 5. एनएचएआई के अंतर्गत रायपुर-विशाखापटनम और बिलासपुर-उरगा-पत्थलगांव मार्ग : इन प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण के लिए समयबद्ध पूर्णता के निर्देश दिए गए हैं, जिससे राज्य की कनेक्टिविटी में सुधार होगा। 6. पत्थलगांव से कुनकुरी-झारखंड बॉर्डर मार्ग : इस परियोजना के लिए एजेंसी का चयन एक महीने के भीतर किया जाएगा, ताकि सीमा क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा सके। 7. रायपुर शहर में ग्रेड सेपरेटर निर्माण : रायपुर शहर के टाटीबंध से तेलीबांधा के बीच सरोना, उद्योग भवन और तेलीबांधा में ग्रेड सेपरेटर के निर्माण की भी मंजूरी मिली है, जिससे शहर में यातायात की भीड़ कम होगी। 8. विधानसभा रोड से बिलासपुर रोड (धनेली) और रायपुर-धमतरी मार्ग पर ग्रेड सेपरेटर : इन दोनों स्थानों पर भी ग्रेड सेपरेटर के निर्माण की सहमति दी गई है, जिससे यातायात का दबाव कम होगा और यात्रियों को सुविधा होगी। 1 अक्टूबर से होंगे बड़े बदलाव: LPG, CNG और बैंकिंग में लागू होंगे नए नियम; जेब पर पड़ेगा सीधा असर *प्रमुख परियोजनाएं* - उरगा-कोरबा कटघोरा रिंग रोड (42.1 किमी) - 1,593 करोड़ रुपए - बसना से सारंगढ़ (33 किमी) - 490 करोड़ रुपए - सारंगढ़ से रायगढ़ (56 किमी) - 825 करोड़ रुपए - रायपुर-लखनादोन इकोनोमिक कॉरिडोर (105 किमी) - 6,300 करोड़ रुपए

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : IIT कानपुर ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 मई

Featured Image

बिना रिस्क कमाएं ज्यादा : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर माह 20 हजार रुपये, बस एक बार निवेश करना होगा निवेश

Featured Image

RBI का बड़ा फैसला : अब 10 साल से ऊपर के नाबालिग खुद खोल सकेंगे बैंक खाता, पहले पैरेंट के साथ खुलता था जॉइंट अकाउंट

Featured Image

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

Featured Image

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Featured Image

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

Featured Image

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Featured Image

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Featured Image

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

Featured Image

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

Advertisement