बिलासपुर में चिकित्सा की नई क्रांति: : शिवा मेडिसिटी में पहली बार वेनासील तकनीक से वरिकोज वेन्स का इलाज”

Sameer Irfan
Updated At: 20 May 2025 at 04:00 PM
बिलासपुर,
Advertisement

बिलासपुर के चिकित्सा इतिहास में एक नया और गौरवशाली अध्याय जुड़ गया है। शिवा मेडिसिटी अस्पताल में पहली बार वरिकोज वेन्स (Varicose Veins) के इलाज के लिए अत्याधुनिक वेनासील (VenaSeal) तकनीक का सफलतापूर्वक उपयोग किया गया। इस जटिल लेकिन बिना चीरे वाली प्रक्रिया को देश के जाने-माने वैस्कुलर सर्जन डॉ. कुँवर सिद्धार्थ सौरभ ने अंजाम दिया, जबकि प्रक्रिया के दौरान रोगी की सुरक्षा और आराम सुनिश्चित करने की ज़िम्मेदारी अनुभवी एनेस्थेटिस्ट डॉ. संजय सिंह ने निभाई।
वरिकोज वेन्स, यानी पैरों की उभरी और सूजी हुई नसें, जो अक्सर दर्द, सूजन, थकान और जलन का कारण बनती हैं, अब तक परंपरागत सर्जरी या लेज़र उपचार से ठीक की जाती थीं। लेकिन वेनासील तकनीक ने इस इलाज को सरल, सुरक्षित और बिना दर्द वाला बना दिया है। इस प्रक्रिया में एक विशेष प्रकार के जैविक गोंद (medical adhesive) का उपयोग किया जाता है, जिसे अल्ट्रासाउंड की मदद से नस के अंदर प्रवाहित किया जाता है। यह गोंद प्रभावित नस को स्थायी रूप से बंद कर देता है, जिससे खून का बहाव स्वस्थ नसों की ओर मोड़ दिया जाता है और रोगी को राहत मिलती है।
डॉ. कुँवर सिद्धार्थ सौरभ ने बताया, “यह तकनीक दुनिया भर में अपनाई जा रही है, और अब हमने इसे बिलासपुर में भी सफलतापूर्वक लागू किया है। इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि मरीज को न तो टांके लगते हैं, न ही दर्द सहना पड़ता है, और ना ही लंबी अस्पताल में भर्ती की ज़रूरत होती है। मरीज इलाज के कुछ ही घंटों बाद अपने रोजमर्रा के कार्यों में लौट सकता है।”
प्रक्रिया के दौरान दिए जाने वाले एनेस्थीसिया की भूमिका को लेकर डॉ. संजय सिंह ने कहा, “वेनासील एक मिनिमली इनवेसिव प्रक्रिया है, लेकिन इसमें मरीज की पूरी निगरानी और आराम जरूरी होता है। हमने एनेस्थीसिया को इस तरह से नियंत्रित किया कि मरीज को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और प्रक्रिया पूरी तरह से सुरक्षित रहे।गौरतलब है की प्रक्रिया के सफल होने में हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ रसदू बेगम एवम् उनकी टीम का भी अहम योगदान रहा ।
शिवा मेडिसिटी के चेयरमैन डॉ नम्रता सिंह और प्रबंधन ने इस चिकित्सा उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह केवल अस्पताल के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे बिलासपुर और छत्तीसगढ़ क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। अब इस क्षेत्र के मरीजों को वरिकोज वेन्स जैसी जटिल समस्याओं के इलाज के लिए महानगरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने यह सिद्ध कर दिया है कि बिलासपुर भी अब उन्नत और विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाओं की दिशा में तेज़ी से अग्रसर हो रहा है।शिवा मेडिसिटी , मोपका, बिलासपुर, न केवल उत्कृष्ट उपचार सेवाएं प्रदान कर रहा है, बल्कि नवीनतम चिकित्सा तकनीकों और निरंतर विकास की दिशा में भी लगातार अग्रसर है।”
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

Corona : : क्या भारत में भी आने वाली है कोरोना की नई लहर? हालात पर एक नजर

JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : IIT कानपुर ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि 2 मई

बिना रिस्क कमाएं ज्यादा : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से कमाएं हर माह 20 हजार रुपये, बस एक बार निवेश करना होगा निवेश

RBI का बड़ा फैसला : अब 10 साल से ऊपर के नाबालिग खुद खोल सकेंगे बैंक खाता, पहले पैरेंट के साथ खुलता था जॉइंट अकाउंट

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन
Advertisement