पुलिस की बर्बरता का वीडियो सोश्ल मीडिया पर तेजी से वायरल, वीडियो में एक युवती के बाल पकड़कर स्कूटी सवार दो महिला पुलिसकर्मी घसीटते हुए
admin
Updated At: 26 Jan 2024 at 12:14 AM
पुलिस की बर्बरता का वीडियो सोश्ल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवती के बाल पकड़कर स्कूटी सवार दो महिला पुलिसकर्मी घसीटते हुए दिखाई दे रही हैं. वायरल वीडियो तेलंगाना का बताया जा रहा है. चलती स्कूटी से पुलिसकर्मियों ने युवती को बाल पकड़कर बेरहमी से घसीटा. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि स्कूटी पर सवार दो महिला पुलिसकर्मी कैसे छात्रा के साथ बर्बरता कर रही है. तेलंगाना स्थित राजेंद्रनगर स्थित कृषि विश्वविद्यालय में छात्र प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान स्कूटी पर सवार दो महिला पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन कर रही छात्रा का पीछा किया और पीछे से उसके बाल पकड़कर खींच दिए, जिससे छात्रा मुंह के बल जमीन पर गिर गई. मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता छात्रा एबीवीपी से जुड़ी हुई बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि यह घटना राजेंद्रनगर स्थित कृषि विश्वविद्यालय में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई है. विश्वविद्यालय के छात्र और अन्य लोग उच्च न्यायालय के नए भवन के निर्माण के लिए विश्वविद्यालय की भूमि के आवंटन का विरोध कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान जब पुलिस उन्हें एहतियातन हिरासत में लेने की कोशिश कर रही थी.