जशपुर जिले के स्वयं सेवकों ने राष्ट्रीय एकता शिविर में अपनी भागीदारी को सशक्त रूप से प्रस्तुत की

admin
Updated At: 22 Dec 2024 at 11:10 PM
सभी जिलों में बनेंगे बीजेपी के नए जिला अध्यक्ष, रायशुमारी कर सर्वसम्मति से तय होंगे नाम
जशपुर -- राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन पश्चिम बंगाल के रानीगंज के कन्या महाविद्यालय में दिनांक 16 दिसम्बर से 22 दिसम्बर के मध्य आयोजित किया गया। जिसमें देश के विभिन्न 17 राज्यों के 200 स्वयं सेवकों ने भाग लिया। राष्ट्रीय एकता शिविर का उदधाटन के मुख्य अतिथि डॉ मदन चन्द्रा करन, बंगावासी प्रातःकालीन महाविद्यालय, कोलकाता तथा समापन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सचिव श्रीमती नीता मीता राजू लोचन थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में विभिन्नता में एकता को प्रदर्शित करते हुए यह राष्ट्रीय एकता शिविर अपने उद्देश्य को प्राप्त करने में हुआ।
100 करोड़ की ठगी : 2 ठगबाज गिरफ्तार
शिविरार्थियों को उन्होंने प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान करते हुए जीवन में सफलता की उन्होंने अग्रिम बधाई दी। इस राष्ट्रीय एकता शिविर में जशपुर जिले के 10 महाविद्यालयीन रासेयो स्वयंसेवकों ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर रहे थें। विदित हो कि 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आयोजित शिविर में स्वयंसेवक ने परियोजना कार्य,बौद्धिक,सांस्कृतिक, पर्यावरणीय एवं शारीरिक गतिविधियों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपने कार्य एवं सक्रियता के कारण पूरे शिविर के केन्द बिन्दु बने रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जनजातीय लोकगीत और लोकनृत्य के माध्यम से सामाजिक पुनर्जागरण की बात भी अन्य राज्यों के स्वयसेवको के मध्य प्रसारित किया।पोस्टर प्रतियोगिता में जशपुर, राम भजन राय एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर के छात्र हेमराज ने पूरे राष्ट्रीय एकता शिविर में प्रथम प्राप्त किया ।
ऑटो चालक ने कई लोगों को मारी ठोकर, 3 लोग गंभीर
राष्ट्रीय एकता शिविर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्वयं सेवकों ने बेहतर प्रदर्शन किया। एन ई एस महाविद्यालय जशपुर के छात्र हेमराज सिंह ने भगवान बिरसा मुंडा के आंदोलन पर आधारित पोस्टर बनाकर पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विभिन्न प्रतियोगिताओ के अंतर्गत माई भारत पर रील मेकिंग, पारंपरिक नृत्य, पारंपरिक वेशभूषा प्रदर्शन, लोकनाट्य मंचन, लोकगीत गायन, माई भारत पर निबंध लेखन, वसुधैव कुटुंबकम पर आधारित रंगोली,भारतीय लोकतंत्र और प्रशासन में युवाओं की भूमिका पर वाद विवाद इत्यादि प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन किए।बौद्धिक परिचर्चा के अंतर्गत स्वयं सेवकों ने भारत की सांस्कृतिक विरासत, साइबर सुरक्षा, विकसित भारत @2047, एक राष्ट्र एक चुनाव,भाषाई विविधता और देश का विकास, सोशल मीडिया और सामाजिक विकास जैसे प्रासंगिक मुद्दों पर अपनी समझ विकसित किए। शिविर के दौरान ही शिविरार्थियों को राष्ट्रीय कवि रवींद्रनाथ टैगोर के जन्म एवं कर्मभूमि शांति निकेतन का भी भ्रमण कराये।
धान खरीदी केंद्र में घुसा हाथियों का झुंड, मचा हड़कंप
जिले के स्वयं सेवकों के प्रदर्शन पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अधिकारी एवं सलाहकार डॉ अशोक श्रोती, सुश्री नीता बाजपेयी, राज्य सम्पर्क अधिकारी रासेयो छत्तीसगढ़, पूर्व जिला संगठक एवं पूर्व प्राचार्य डॉ विजय रक्षित, जिला संगठक प्रो विनायक साय, शास एन ई एस महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ ए आर बैरागी, कार्यक्रम अधिकारी प्रिंसी कुजूर एवं गौतम कुमार सूर्यवंशी महाविद्यालय के सभी सम्माननीय प्राध्यापकगण, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने कार्यक्रम अधिकारी संगीता भगत एवं स्वयंसेवकों को उनके सक्रिय सहभागिता एवं प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।जशपुर रासेयो स्वयं सेवकों ने किया छत्तीसगढ़ का नेतृत्व रासेयो कार्यक्रम अधिकारी सीमा भगत के नेतृत्व में जशपुर जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के रासेयो स्वयं सेवक हेमराज सिंह शासकीय राम भजन राय एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुरनगर, कुमारी सीमा भगत एन ई एस जशपुरनगर, कुमारी खोलेश्वरी ,तपकरा, हेमंत तिर्की, मनोरा, एडविन आरा,चंद्रदेव सन्ना, कुमारी नीलम खलखो कन्या महाविद्यालय जशपुर,भारती चौहान कांसाबेल शिविर में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा
Advertisement