अक्षर-कुलदीप और सूर्या-गिल में किसे मिलेगा मौका, जानें भारत की संभावित टीम

admin
Updated At: 08 Feb 2023 at 06:37 PM
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला गुरुवार से शुरू हो रहा है। नागपुर में होने वाले इस मैच के लिए भारतीय टीम का चयन करना कप्तान रोहित और कोच राहुल के लिए आसान नहीं होगा। यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी बेहद अहम है। ऐसे में दोनों टीमें चाहेंगी की जीत के साथ ही सीरीज का आगाज करें। कप्तान रोहित शर्मा लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में संतुलित टीम का चयन करना उनके लिए आसान नहीं होगा। श्रेयस अय्यर की चोट और सूर्यकुमार यादव-शुभमन गिल की शानदार फॉर्म में कप्तान और कोच की चिंता बढ़ा दी है। वहीं, कुलदीव यादव की शानदार वापसी ने स्पिन गेंदबाजी में भी कड़ा मुकाबला कर दिया है। अब जडेजा और अश्विन के साथ तीसरे स्पिनर की जगह के लिए अक्षर पटेल और कुलदीप के बीच कड़ा मुकाबला होगा।
ओपनिंग जोड़ी में भी बदलाव संभव
कप्तान रोहित का पारी की शुरुआत करना तय है, लेकिन उनके जोड़ीदार के रूप में उपकप्तान राहुल और शुभमन गिल के बीच कड़ा मुकाबला होगा। पिछली सीरीज में गिल और राहुल ने ही पारी की शुरुआत की थी। जहां गिल शानदार फॉर्म में हैं तो वहीं, कप्तान राहुल को भी टीम से बाहर नहीं किया जा सकता। ऐसे में रोहित और राहुल के पारी की शुरुआत करने की संभावना अधिक है, जबकि गिल को मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है। हालांकि, वहां भी उनके और सूर्यकुमार यादव के बीच कांटे की टक्कर होगी। मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव को तरजीह दी जा सकती है, लेकिन गिल के पास टेस्ट मैच का अनुभव है और पिछली सीरीज में ही उन्होंने शतक लगाया था। वहीं, सूर्यकुमार ने अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। चेतेश्वर पुजारा का तीसरे नंबर पर खेलना तय है। वहीं, चौथे स्थान पर विराट कोहली बल्लेबाजी करेंगे। पांचवें नंबर पर श्रेयस अय्यर की जगह पक्की थी, लेकिन उनके चोटिल होने के बाद सूर्यकुमार यादव या शुभमन गिल इस स्थान पर खेल सकते हैं।
कौन होगा विकेटकीपर?
ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद टीम में विकेटकीपर की जगह भी खाली है। ईशान किशन या केएस भरत को पंत की जगह खिलाया जा सकता है। हालांकि, किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था और वह बाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं, भारतीय टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज सिर्फ जडेजा हैं। उनके अलावा अक्षर या कुलदीप जो भी खेलेगा वह बाएं हाथ का बल्लेबाज होगा। ऐसे में किशन को भी बाएं हाथ का खिलाड़ी होने का फायदा मिल सकता है। वहीं, केएस भरत लंबे फॉर्मेट में लगातार अच्छा कर रहे हैं और कप्तान उनको भी मौका देना चाहेंगे। रोहित लोकेश राहुल से विकेटकीपिंग कराने का फैसला करते हैं तो गिल और सूर्यकुमार दोनों टीम में रह सकते हैं। इस स्थिति में किशन और भरत दोनों टीम से बाहर होंगे। वहीं, स्पिन गेंदबाजी में अश्विन और जडेजा के कुलदीप या अक्षर को मौका मिलेगा। हालिया फॉर्म के आधार पर कुलदीप का पलडा भारी है। तेज गेंदबाजों में सिराज और शमी का खेलना तय है।
ग्रीन की जगह हेड का खेलना तय
ऑस्ट्रेलिया की टीम में वॉर्नर और ख्वाजा की ओपनिंग जोड़ी तय है। तीसरे नंबर पर लाबुशेन और चौथे नंबर पर स्मिथ खेलेंगे। गेंदबाजों में कप्तान कमिंस के साथ स्टार्क और नाथन लियोन की जगह पक्की है। स्कॉट बोलैंड तीसरे तेज गेंदबाज हो सकते हैं। वहीं, एश्टन एगर दूसरे स्पिनर होंगे। विकेटकीपर एलेक्स कैरी का खेलना भी तय है। चोटिल कैमरून ग्रीन की जगह ट्रेविस हेड खेल सकते हैं। हेड और लाबुशेन जरूरत पड़ने पर स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
भारतः रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलियाः डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा
Advertisement