Welcome to the CG Now
Sunday, Mar 16, 2025
"64 Chhattisgarh Naxalites Surrender in Telangana" : छत्तीसगढ़ के 64 नक्सलियों ने तेलंगाना में किया आत्मसमर्पण,आत्मसमर्पण करने वालों में 16 महिलाएं भी शामिल
छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य के 64 नक्सलियों ने तेलंगाना पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। भद्राद्री कोत्तागुडेम जिले में मल्टी जोन-1 के आईजी की मौजूदगी में इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली बस्तर संभाग के सुकमा और बीजापुर जिलों के विभिन्न बटालियनों के सदस्य बताए जा रहे हैं। इनमें 16 महिलाएं भी शामिल हैं। इन सभी ने मुख्यधारा में लौटने का फैसला लिया है।तीन महीने में 122 नक्सलियों का आत्मसमर्पणबीते तीन महीनों में कुल 122 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिनमें डीवीसीएम, एसीएम, जन मिलिशिया सदस्य, पार्टी सदस्य और पीपीसीएम से जुड़े लोग शामिल हैं। राज्य सरकार ने आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुनर्वास योजना के तहत सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।आत्मसमर्पण पर मिला 25-25 हजार का प्रोत्साहनतेलंगाना पुलिस ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी है। इस मौके पर आयोजित प्रेस वार्ता में रेंज आईजी चंद्रशेखर रेड्डी, एसपी रोहित राज, भद्राचलम एएसपी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।राज्य सरकार का कहना है कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को रोजगार और पुनर्वास के लिए आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी, ताकि वे समाज की मुख्यधारा में बेहतर जीवन व्यतीत कर सकें।4o
Advertisment
जरूर पढ़ें