India में लग्जरी कारों को पसंद करने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है. फिल्मी स्टार्स और रईस लोगों के बीच लग्जरी कारों का खूब शौक रहता है. ऐसी ही एक कार Rolls-Royce Phantom VIII EWB है, जोकि भारत में बिकने वाली सबसे महंगी कारों में से एक है. हर कोई इस गाड़ी की कीमत सुनकर चौंक जाता है. आइए इस कार की खासियत, कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं.
Bajaj Platina: फुल टंकी में 800 KM की दमदार माइलेज, सिर्फ ₹5,000 EMI में घर लाएं बाइक
Rolls-Royce Phantom VIII EWB भारत में बिकने वाली महंगी कारों में से एक है. इसकी एक्स- शोरूम कीमत 12 करोड़ रुपये के करीब है. यह कीमत अलग-अलग कस्टमाइजेशन और फीचर्स के हिसाब से और ज्यादा हो सकती है. सामान्य फैंटम मॉडल से ज्यादा लंबी और आरामदायक है. कार खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन की गई है, जोकि पीछे सीट पर बैठकर सफर करना पसंद करते हैं.
Rolls-Royce Phantom VIII EWB का इंजन
रोल्स-रॉयस फैंटम VIII EWB लग्जरी कार 6.75-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन द्वारा संचालित है, जो 563 बीएचपी की पावर और 900 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है. इस कार के अंदर का माहौल किसी 5-स्टार होटल के सुइट से कम नहीं है. इसका लकड़ी, चमड़ा और मेटल फिनिशिंग इतनी शानदार है कि हर कोना लग्जरी फील कराता है.
इसमें शानदार लेदर सीट्स, मसाज फंक्शन, लेजर लाइट्स, फोर-व्हील स्टीयरिंग और “स्टारलाईट हेडलाइनर” जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसे पूरी तरह से कस्टमाइज भी किया जा सकता है, जैसे कि वीपर वॉयलेट पेंट फिनिश और 5,500 स्टार्स से बना “स्टारलिट” केबिन मिलता है.
CBSE का बड़ा फैसला: देशभर में खुलेंगे 6 नए रीजनल ऑफिस, स्कूलों की निगरानी होगी सख्त
किन लोगों के पास है रोल्स-रॉयस की ये कार?
भारत में योहान पूनावाला कार के सबसे चर्चित मालिक हैं, जोकि एक बड़े कारोबारी और कार कलेक्टर हैं. इनके पास पहले से ही कईं रोल्स-रॉयस कारें हैं. इनके पास जो Phantom VIII EWB है, उसकी कीमत 22 करोड़ रुपये है. इनकी कार का रंग Bohemian Red है, जो इसे खास बनाता है. योहान की इस कार में 22 इंच के खास डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स मिलते हैं, जिसका इंटीरियर पूरी तरह से कस्टमाइज्ड है.
दूसरी कार मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के पास है, जिसका कलर Rose Quartz है. यह काफी यूनिक और स्टाइलिश है. इस कार की कीमत 15 करोड़ रुपये से ज्यादा है. उन्होंने अपनी कार को पूरी तरह अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज कराया है.