सरगुजा। जिले में बीती रात तेज रफ्तार का भयावह मंजर सामने आया, जब एनएच-43 पर दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सीतापुर थाना क्षेत्र के राधापुर बैरियर के पास हुआ, जहां आधी रात करीब 12 बजे साइड लेने के दौरान दोनों ट्रक जोर से टकरा गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक ट्रक अंबिकापुर से सीतापुर की ओर आ रही थी, जबकि दूसरी ट्रक विपरीत दिशा से। रफ्तार तेज होने के कारण दोनों वाहनों को नियंत्रित नहीं किया जा सका और सीधी भिड़ंत में एक ड्राइवर की जान चली गई। सूचना मिलते ही सीतापुर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दूसरे ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया।
डायल 112 की सहायता से मृतक चालक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सीतापुर भेजा गया है। पुलिस दुर्घटना की विस्तृत जांच में जुट गई है और यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर किन परिस्थितियों में यह दर्दनाक हादसा हुआ।
स्थानीय लोगों ने जताया आक्रोश
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और राहगीरों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों की बढ़ती संख्या और सुरक्षा के अभाव पर चिंता जताई है। लोगों ने मांग की कि इस क्षेत्र में वाहनों की गति पर नियंत्रण रखने के लिए गति सीमा संकेतक और पुलिस निगरानी बढ़ाई जाए।
पुलिस ने आश्वासन दिया
सीतापुर थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक जब्त कर लिया गया है और चालक से पूछताछ की जा रही है। दुर्घटना के तकनीकी कारणों और जिम्मेदारी के निर्धारण के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह हादसा एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्गों पर लापरवाही और तेज रफ्तार के घातक परिणामों को उजागर करता है।