छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र में धर्मांतरण को लेकर फिर से बवाल मच गया है। ग्राम हिर्री में एक घर में आयोजित प्रार्थना सभा के दौरान धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश का आरोप लगा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पति-पत्नी सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
धर्मांतरण विवाद: महिला की शिकायत पर आरोपी हिरासत में, भीम आर्मी ने थाने के बाहर किया प्रदर्शन
व्यापारी की शिकायत पर पुलिस की दबिश
जानकारी के अनुसार, मस्तूरी निवासी व्यापारी सुमित सिंह ने पुलिस से शिकायत की थी कि ग्राम हिर्री में ईसाई समुदाय की प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण कराया जा रहा है। शिकायत में कहा गया कि लोगों को भोजन और आर्थिक मदद का लालच देकर सभा में बुलाया गया था। पुलिस ने दबिश दी तो वहां 60-70 लोग मौजूद मिले, जिनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल थे।
CG News : बिना अनुमति धर्म सभा कराने वाले पास्टर पर धर्मांतरण का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रलोभन और झूठे वादों से ब्रेनवॉश
मौके पर मौजूद लोगों को यह बताया जा रहा था कि ‘विश्वासी बनने’ से उनकी परेशानियां खत्म हो जाएंगी और सेहत में सुधार होगा। पुलिस जांच में सामने आया कि कुछ आयोजक आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को ब्रेनवॉश कर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे थे। पुलिस ने सभी छह आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने ले गई और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की सख्ती और आगे की कार्रवाई
मस्तूरी थाना प्रभारी ने बताया कि धर्मांतरण से जुड़ी गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। जांच के बाद संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध सभा या गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

