चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ ने मचाई तबाही: तेज हवाओं और भारी बारिश से तटीय राज्यों में जनजीवन प्रभावित
नई दिल्ली, 28 अक्टूबर 2025।
उत्तर रेलवे की दिल्ली आरक्षण प्रणाली आगामी 1 और 2 नवंबर की मध्यरात्रि में दो घंटे के लिए अस्थायी रूप से बंद रहेगी। रेलवे प्रशासन के अनुसार यह असुविधा तकनीकी उन्नयन कार्य के चलते होगी। इस दौरान पुराने कोर स्विच को नए कोर स्विच में स्थानांतरित किया जाएगा, जिसके कारण सीमित समय के लिए कई सेवाएं प्रभावित रहेंगी।
रेलवे के बयान के मुताबिक 2 नवंबर की रात 12:05 बजे से लेकर 02:05 बजे तक दिल्ली पीआरएस (Passenger Reservation System) की सभी सेवाएं अनुपलब्ध रहेंगी। इस अवधि में पीएनआर पूछताछ, टिकट आरक्षण, इंटरनेट बुकिंग, टिकट रद्दीकरण, चार्ट तैयार करना, ईडीआर, प्राइम्स एप्लीकेशन तथा उत्तरी क्षेत्र के काउंटरों पर एनटीईएस सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी।
संघ का शताब्दी वर्ष: एक लाख हिंदू सम्मेलन और घर-घर संपर्क अभियान की तैयारी
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे इस अवधि में टिकट बुकिंग और यात्रा संबंधी आवश्यक कार्य पहले से निपटा लें, ताकि किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।उत्तर रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि निर्धारित तकनीकी कार्य पूरा होने के बाद सभी सेवाएं सामान्य रूप से बहाल कर दी जाएंगी।

