रायपुर: राजधानी के शंकर नगर स्थित एक घर में भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया है. आग से घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया है. घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है और आग बुझाने में जुटी है. पूरा मामला शक्ति नगर क्षेत्र का है. घर मालिक कुमारी टांडी ने कहा कि वह घर में नहीं थी.
आपदा में फंसे लोग, दमकल और पुलिस की अनुपस्थिति में खुद बुझाई गोदाम की आग
आसपास के लोगों ने फोन करके आग लगने के बारे में बताया तब मैं घर पहुंची. आकर देखा तो पूरा घर जलकर राख हो चुका था. घर में टीवी, आलमारी, पैसा, घरेलू सामान सब चीज जलकर खाक हो गया है. आग कैसे लगी इसका पता नहीं लग पाया है. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई है. घर में आग लगने से बहुत नुकसान हुआ है.

