गौरेला-पेंड्रा क्षेत्र में हर्राटोला पुल के पास एक भयानक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक पर सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और आपातकालीन टीम मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक और घायल सभी युवक मध्यप्रदेश के मुंडा भेलमा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे की वजह तेज रफ्तार और सड़क पर नियंत्रण की कमी बताई जा रही है।
छत्तीसगढ़ में 1 अक्टूबर से राशन दुकानें बंद! संचालक 125 किमी पदयात्रा कर सीएम हाउस तक पहुंचेंगे
जानकारी के अनुसार, तीन युवक बाइक से यात्रा कर रहे थे। जैसे ही वे हर्राटोला पुल के पास पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि एक युवक की मौत मौके पर हो गई। दो अन्य घायल युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है और ट्रक ड्राइवर की पहचान कर कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने श्मशान घाटों की बदहाल स्थिति पर चिंता जताई, राज्य सरकार को सुधार के निर्देश
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और आपातकालीन टीम मौके पर पहुंची। घायल युवकों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी और इलाज कर रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

