SBI Credit Card New Rules from September 1: भारतीय स्टेट बैंक की सब्सिडरी कंपनी एसबीआई कार्ड अपने कुछ चुनिंदा कार्ड्स के लिए 1 सितंबर से नए नियम लागू करने जा रहा है। नए नियमों के तहत, एसबीआई क्रेडिट कार्ड होल्डरों को ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं दिए जाएंगे। Lifestyle Home Centre SBI Card, Lifestyle Home Centre SBI Card SELECT और Lifestyle Home Centre SBI Card PRIME कार्ड होल्डरों के लिए डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म/मर्चेंट्स और सरकारी कामों से जुड़े ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलना बंद हो जाएगा।
Trump Tariffs : अमेरिका का 50% टैरिफ आज से भारत पर लागू, जानिए किन सेक्टर पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर
कार्ड प्रोटेक्शन प्लान में भी लागू होंगे नए बदलाव
इसके साथ ही, 16 सितंबर से सभी सीपीपी (कार्ड प्रोटेक्शन प्लान) एसबीआई कार्ड ग्राहकों को उनके संबंधित रीन्यूअल ड्यू डेट के आधार पर ऑटोमैटिकली अपडेट किए गए प्लान वेरिएंट में माइग्रेट कर दिया जाएगा। माइग्रेशन अगले महीने होगा और इसकी सूचना प्लान रीन्यूअल ड्यू डेट की तारीख से कम से कम 24 घंटे पहले एसएमएस/ईमेल के जरिए दी जाएगी। बताते चलें कि एसबीआई कार्ड के लिए 3 कार्ड प्रोटेक्शन प्लान हैं। क्लासिक प्लान की कीमत 999 रुपये, प्रीमियम प्लान की कीमत 1499 रुपये और प्लेटिनम प्लान की कीमत 1999 रुपये है। बताते चलें कि इन प्लान के तहत क्रेडिट कार्ड के साथ होने वाले फ्रॉड पर 1 लाख रुपये तक की सुरक्षा प्रदान की जाती है।
त्योहारी सीजन से पहले बड़ा फैसला, सरकार ने घटाई गेहूं स्टॉक सीमा; नियम तोड़ने पर होगी कड़ी कार्रवाई
कॉम्प्लिमेंटरी यानी फ्री एयर एक्सिडेंट इंश्योरेंस कवर को पहले ही बंद कर चुकी है कंपनी
SBI Card ने इससे पहले अपने कुछ क्रेडिट कार्ड पर दिए जाने वाले 1 करोड़ रुपये के कॉम्प्लिमेंटरी एयर एक्सिडेंट इंश्योरेंस को बंद कर दिया था। एसबीआई कार्ड अपने प्रीमियम कार्ड्स पर कॉम्प्लिमेंटरी यानी फ्री एयर एक्सिडेंट इंश्योरेंस कवर देती थी। कंपनी ने SBI Card Elite, SBI Card Miles और SBI Card Miles Prime पर दिए जा रहे कॉम्प्लिमेंटरी एयर एक्सिडेंट इंश्योरेंस को 15 जुलाई से बंद कर दिया है। इसके अलावा SBI Card Prime और SBI Card Pulse पर मिलने वाला 50 लाख रुपये का कॉम्प्लिमेंटरी एयर एक्सिडेंट इंश्योरेंस कवर भी 15 जुलाई से बंद हो चुका है।