छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकार रवि गोयल के घर पर शनिवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने पथराव कर दिया। घटना के समय परिवार के लोग घर के अंदर थे। बाहर खड़ी कार में भी तोड़फोड़ की गई। इस घटना के बाद स्थानीय पत्रकारों और आम नागरिकों में दहशत का माहौल है।
CLAT 2026: क्लैट परीक्षा के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 7 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन
CCTV फुटेज में दिखे तीन संदिग्ध, पुलिस जांच में जुटी
जानकारी के मुताबिक, यह घटना सक्ति थाना क्षेत्र के वॉर्ड नंबर 1 की है। देर रात कुछ अज्ञात लोग हाथों में पत्थर लेकर पत्रकार के घर के बाहर पहुंचे और गाड़ी के शीशे तोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज में तीन अज्ञात आरोपी पत्थर लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस अब फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की कार्रवाई में जुटी है। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

