धमतरी: पुलिस की यातायात शाखा द्वारा जिले में चलाए जा रहे यातायात नियमों के पालन व प्रदूषण नियंत्रण हेतु विशेष अभियान के तहत बुलेट मोटरसायकल में लगाए गए अवैध मोडिफाईड सायलेंसरों पर कड़ी कार्यवाही की गई। पुलिस को लगातार आम नागरिकों से शिकायत मिल रही थी कि कुछ वाहन चालक अपने मोटरसायकल, विशेषकर बुलेट मोटरसायकल में मोडिफाईड सायलेंसर लगाकर तेज और असामान्य ध्वनि उत्पन्न करते हैं।
महापौर-अध्यक्ष-पार्षद निधि जारी: नगरीय निकायों को मिले 102.97 करोड़ रुपए
इस प्रकार का शोर न केवल नागरिकों को परेशान करता है, बल्कि ध्वनि प्रदूषण फैलाकर आमजन के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर डालता है।इस पर संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाया और विभिन्न स्थानों पर चेकिंग करते हुए 50 से अधिक वाहनों से मोडिफाईड सायलेंसर जब्त किए।
Militants attack in Manipur: मणिपुर में उग्रवादियों की गोलीबारी में छत्तीसगढ़ का वीर जवान शहीद
जप्त किए गए सभी सायलेंसरों को यातायात थाने परिसर में रोड रोलर चलाकर सार्वजनिक रूप से नष्ट किया गया। यह कार्यवाही आमजन को यह संदेश देने के उद्देश्य से की गई कि कानून के विपरीत कार्य करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कदम उठाती रहेगी। वाहन मालिकों व चालकों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि भविष्य में अपने वाहन में मोडिफाईड सायलेंसर अथवा प्रेशर हार्न का उपयोग न करें। यदि दोबारा ऐसे वाहन पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ और भी सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

