Welcome to the CG Now
Monday, Mar 17, 2025
5 वीं बोर्ड आज से : छत्तीसगढ़ में 5वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा आज से शुरू :छात्र को अपने ही स्कूल में दे रहे परीक्षा
रायपुर। प्रदेश में 12 साल बाद 5वीं और 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की वापसी हो रही है। इस बार परीक्षा की प्रक्रिया में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। आज से 5वीं कक्षा की परीक्षा शुरू हो रही है, जबकि 8वीं कक्षा की परीक्षा कल से प्रारंभ होगी। इस बार छात्रों को अपनी ही स्कूल में परीक्षा देने की सुविधा दी गई है, लेकिन परीक्षा केंद्राध्यक्ष के रूप में अन्य स्कूलों के प्रधान पाठक, प्रभारी प्रधान पाठक या वरिष्ठ शिक्षक नियुक्त किए गए हैं।पहले विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए दूसरे स्कूलों में जाना पड़ता था, लेकिन अब वे अपनी ही स्कूल में परीक्षा देंगे। हालांकि, परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अन्य स्कूलों के शिक्षकों को केंद्राध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।गणित से शुरू होगी परीक्षा5वीं और 8वीं कक्षा की परीक्षा गणित विषय से शुरू हो रही है। इसके अलावा, कुछ निजी स्कूलों ने भी स्वेच्छा से इस परीक्षा में भाग लेने की सहमति दी है।CBSE और ICSE स्कूलों के लिए नहीं होगी परीक्षाशासन ने स्पष्ट किया है कि यह परीक्षा केवल राज्य शिक्षा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में ही आयोजित की जा रही है। CBSE और ICSE बोर्ड से जुड़े स्कूलों को इस परीक्षा से बाहर रखा गया है।न्यायालय के आदेश के बाद बदलावपहले शासकीय और निजी दोनों प्रकार के स्कूलों में केंद्रीकृत परीक्षा आयोजित करने की योजना थी, लेकिन न्यायालय के आदेश के बाद इसे केवल शासकीय स्कूलों तक सीमित कर दिया गया है। जिन निजी स्कूलों ने स्वेच्छा से इस परीक्षा में भाग लेने का निर्णय लिया है, केवल वही इसमें सम्मिलित हो रहे हैं।
Advertisment
जरूर पढ़ें