दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेला जाएगा, जहां भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम के पास 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान से मिली हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है। तब विराट कोहली की कप्तानी में टीम को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी।सेमीफाइनल की राह होगी आसान या मुश्किल?यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है। जो भी टीम हारेगी, उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो जाएगी। पाकिस्तान पहले ही अपने शुरुआती मुकाबले में न्यूजीलैंड से 60 रन से हार चुका है। अगर आज भी उसे हार मिलती है, तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन हो जाएगा।दुबई में भारत का रिकॉर्ड शानदारटीम इंडिया का दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में अब तक का रिकॉर्ड शानदार रहा है। भारत ने इस मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ दो वनडे खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है, जहां दोनों टीमों के बीच हुए कुल 5 मुकाबलों में से पाकिस्तान ने 3 बार भारत को हराया है, जबकि भारत को सिर्फ 2 बार जीत मिली है।संभावित प्लेइंग-11भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा।पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), इमाम उल हक, सऊद शकील, बाबर आजम, सलमान आगा, कामरान गुलाम/तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।कहां देखें भारत-पाकिस्तान मुकाबला?भारत-पाकिस्तान मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स18 चैनलों पर होगा। इसके अलावा, जियोहॉटस्टार ऐप पर मुकाबले की फ्री ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध होगी। मैच से जुड़ी ताजा खबरों और रिपोर्ट के लिए दैनिक भास्कर ऐप को भी फॉलो किया जा सकता है।