भारत बनाम पाकिस्तान : चैंपियंस ट्रॉफी में आज महामुकाबला, क्या रोहित सेना ले पाएगी बदला?

Sameer Irfan
Updated At: 23 Feb 2025 at 11:47 AM
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेला जाएगा, जहां भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम के पास 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान से मिली हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है। तब विराट कोहली की कप्तानी में टीम को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी।
सेमीफाइनल की राह होगी आसान या मुश्किल?
यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है। जो भी टीम हारेगी, उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो जाएगी। पाकिस्तान पहले ही अपने शुरुआती मुकाबले में न्यूजीलैंड से 60 रन से हार चुका है। अगर आज भी उसे हार मिलती है, तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन हो जाएगा।
दुबई में भारत का रिकॉर्ड शानदार
टीम इंडिया का दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में अब तक का रिकॉर्ड शानदार रहा है। भारत ने इस मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ दो वनडे खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है, जहां दोनों टीमों के बीच हुए कुल 5 मुकाबलों में से पाकिस्तान ने 3 बार भारत को हराया है, जबकि भारत को सिर्फ 2 बार जीत मिली है।
संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा।
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), इमाम उल हक, सऊद शकील, बाबर आजम, सलमान आगा, कामरान गुलाम/तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
कहां देखें भारत-पाकिस्तान मुकाबला?
भारत-पाकिस्तान मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स18 चैनलों पर होगा। इसके अलावा, जियोहॉटस्टार ऐप पर मुकाबले की फ्री ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध होगी। मैच से जुड़ी ताजा खबरों और रिपोर्ट के लिए दैनिक भास्कर ऐप को भी फॉलो किया जा सकता है।
Follow us on
Advertisement

जरूर पढ़ें

फगुआ 2025: : उरांव समुदाय का पवित्र अनुष्ठान, सोनो-रूपो के आतंक से मुक्ति का उत्सव सरहुल और होली से पहले गूंजेगा फगुआ का उल्लास

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा
Advertisement