होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Voter idAdhar cardUnic IDUAIDBus Overturns; 34 InjuredAccident: Speeding Hiva Strikes Bike, 2 Dead

दिल्ली में 'रेखा राज' की शुरुआत : रेखा गुप्ता दिल्ली की 9वीं मुख्यमंत्री बनीं, रामलीला मैदान में हुआ भव्य शपथ ग्रहण समारोह

Featured Image

देश की राजधानी दिल्ली में रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही 'रेखा राज' का आगाज हो गया है। दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आज एक भव्य समारोह में उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उन्हें मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, समेत बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री मौजूद रहे।दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनीं रेखा गुप्तारेखा गुप्ता ने दिल्ली की 9वीं मुख्यमंत्री और चौथी महिला मुख्यमंत्री बनने का गौरव हासिल किया। उनसे पहले सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी भी मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। शालीमार बाग से पहली बार विधायक चुनी गईं रेखा गुप्ता ने सीएम पद संभालते ही दिल्ली के विकास के लिए नई योजनाओं की घोषणा करने का संकेत दिया।6 विधायकों को मिला मंत्री पद, प्रवेश वर्मा कैबिनेट में शामिलरेखा गुप्ता के साथ 6 अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इनमें सबसे चर्चित नाम प्रवेश वर्मा का है, जिन्होंने नई दिल्ली सीट से जीत दर्ज कर अरविंद केजरीवाल को करारी शिकस्त दी थी। उन्हें रेखा गुप्ता की कैबिनेट में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।आशीष सूद (जनकपुरी से विधायक) – पंजाबी समुदाय का प्रमुख चेहरामनजिंदर सिंह सिरसा (राजौरी गार्डन से विधायक) – दिल्ली में BJP का सिख चेहराकपिल मिश्रा (करावल नगर से विधायक) – AAP छोड़कर BJP में आए चर्चित नेतारविंद्र इंद्रराज सिंह (बवाना सुरक्षित सीट) – पहली बार विधायक बनेपंकज कुमार सिंह (विकासपुरी से विधायक) – बीजेपी के युवा चेहरे में शुमारशपथ ग्रहण में कई दिग्गज नेता हुए शामिलरेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इसके अलावा एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी इस ऐतिहासिक मौके पर पहुंचे। चंद्रबाबू नायडू, देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजीत पवार और पवन कल्याण जैसे दिग्गज नेताओं की उपस्थिति दीदिल्ली के लिए नई शुरुआतशपथ ग्रहण समारोह के बाद रेखा गुप्ता ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार महिला सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने को प्राथमिकता देगी। उन्होंने कहा, "हमारी सरकार दिल्ली को विश्वस्तरीय राजधानी बनाने के लिए पूरी ईमानदारी और मेहनत से काम करेगी। जनता ने हम पर जो विश्वास जताया है, हम उसे पूरा करेंगे।" रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही दिल्ली में बीजेपी की नई सरकार ने कार्यभार संभाल लिया है। अब देखना होगा कि वे अपने वादों को कैसे पूरा करती हैं और दिल्ली की जनता के लिए कौन-कौन सी नई योजनाएं लाती हैं।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें