होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Voter idAdhar cardUnic IDUAIDBus Overturns; 34 InjuredAccident: Speeding Hiva Strikes Bike, 2 Dead

Accident : : तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवारों को मारी जोरदार टक्कर, नाबालिग समेत दो की मौत

Featured Image

Accident: Speeding Hiva Strikes Bike, 2 Deadछत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। नेशनल हाइवे 130 पर हाइवा ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे नाबालिग समेत दो नवयुवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दावा के ओवर ब्रिज पर हुई।घटना का विवरण:बाइक पर एक 25 वर्षीय युवक और 15 वर्षीय नाबालिग सवार थे। तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें टक्कर मारी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस कार्रवाई:हाइवा चालक घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और चालक की तलाश जारी है।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें