होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


EciHadtalCUET PG 2025CRiareFirinigAgniveer bharti

रेलवे की नई सौगात: : अब वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और महिलाओं को मिलेगी निचली बर्थ

Featured Image

रायपुर। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। अब 45 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को ट्रेन में स्वचालित रूप से निचली बर्थ मिलेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में इस नई योजना की जानकारी दी।क्या है नई व्यवस्था?रेलवे बोर्ड ने यह सुनिश्चित किया है कि ट्रेनों में यात्रा करने वाले बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और दिव्यांग यात्रियों को यात्रा के दौरान ज्यादा सुविधा मिले। इसके तहत:स्लीपर क्लास: प्रति कोच 6-7 निचली बर्थएसी कोच: प्रति कोच 4-5 निचली बर्थटू एसी: प्रति कोच 3-4 निचली बर्थयात्रा के दौरान भी होगा पुनः आवंटन: अगर कोई निचली बर्थ खाली रहती है, तो इसे प्राथमिकता के आधार पर वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं और दिव्यांग यात्रियों को दी जाएगी।दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्थारेलवे बोर्ड ने दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष कोटा लागू किया है। मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में भी यह सुविधा दी जाएगी, जिसमें राजधानी और शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनें शामिल हैं।स्लीपर क्लास: 4 बर्थ, जिनमें से 2 निचली बर्थथर्ड एसी व थर्ड एसी इकोनॉमी: 4 निचली बर्थरिजर्व सेकेंड सिटिंग (2S) व एसी चेयर कार (CC): 4 सीटेंरेलवे की यह पहल क्यों जरूरी?बुजुर्ग यात्रियों, महिलाओं और दिव्यांगजनों को ट्रेन यात्रा में अपर या मिडिल बर्थ मिलने से परेशानी होती थी। इस कदम से वे अब आरामदायक और सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे। रेलवे की यह समावेशी नीति समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाई गई है।यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे टिकट बुकिंग के समय निचली बर्थ के चयन का विकल्प जरूर चुनें, ताकि इस सुविधा का अधिकतम लाभ मिल सके।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें