Welcome to the CG Now
Saturday, Mar 22, 2025
CUET UG 2025: : जल्द करें रजिस्ट्रेशन, आज है आवेदन की अंतिम तिथि
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, 22 मार्च 2025 है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रात 11:50 बजे के बाद रजिस्ट्रेशन लिंक निष्क्रिय हो जाएगा।शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा : उम्मीदवार को 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या 2025 में परीक्षा दे रहा होना चाहिए।आयु सीमा: आवेदन के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है, लेकिन प्रवेश के लिए उम्मीदवार को संबंधित विश्वविद्यालय या संस्थान के आयु मानदंडों का पालन करना होगा।कैसे करें आवेदन?अगर आप इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:1. आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएँ।2. रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और अपनी जानकारी भरकर रजिस्टर करें।3. लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। 4. आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें। 5. फॉर्म सबमिट करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें। 6. भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें। जो उम्मीदवार CUET UG 2025 परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। रजिस्ट्रेशन विंडो आज रात 11:50 बजे बंद हो जाएगी। अधिक जानकारी के लिए: cuet.nta.nic.in
Advertisment
जरूर पढ़ें