होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


EidEid ul fitrNamajIdgahMuslim festivalPrivate schools

CRGB: : छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ने लॉन्च की QR कोड आधारित डिजिटल भुगतान सेवा

Featured Image

Chhattisgarh Gramin Bank Launches QR Code Payment Serviceछत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक (CRGB) ने अपने ग्राहकों को डिजिटल लेन-देन की नई सुविधा प्रदान करते हुए QR कोड आधारित भुगतान प्रणाली शुरू की है। यह सेवा CRGB PAY के तहत लॉन्च की गई है, जिससे ग्राहक तेज, सुरक्षित और कैशलेस तरीके से भुगतान कर सकेंगे। इस नई सुविधा की शुरुआत नवा रायपुर कॉर्पोरेट कार्यालय में आयोजित ग्राहक सम्मेलन के दौरान की गई, जिसमें बैंक अधिकारियों ने इसकी आधिकारिक घोषणा की।बैंक की इस सुविधा को सबसे पहले छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की धरसींवा शाखा द्वारा व्यावसायिक ग्राहकों को प्रदान किया गया है। ग्राहक अब BHIM, Google Pay, PhonePe, Paytm सहित सभी प्रमुख UPI ऐप्स के माध्यम से डिजिटल भुगतान कर सकते हैं। इससे नकद लेन-देन की आवश्यकता कम होगी और ग्राहकों को अधिक सुविधा मिलेगी।बैंक अधिकारियों के अनुसार, इस पहल का मुख्य उद्देश्य डिजिटल इंडिया मिशन को बढ़ावा देना और ग्रामीण क्षेत्रों में कैशलेस लेन-देन को प्रोत्साहित करना है। ग्राहक अपनी बैंक शाखा से QR कोड प्राप्त कर सकते हैं और इसका उपयोग अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक भुगतानों के लिए कर सकते हैं।छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की यह डिजिटल पहल ग्राहकों को अधिक पारदर्शिता और सुरक्षा प्रदान करेगी, जिससे वे बिना किसी झंझट के आधुनिक तकनीक का लाभ उठा सकेंगे।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें