होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


EidEid ul fitrNamajIdgahMuslim festivalPrivate schools

ऑपरेशन आघात का करारा वार: : झारसुगड़ा से अंबिकापुर बस में गांजा ले जाते तस्करों को पुलिस ने दबोचा, नेटवर्क खंगाल रही पुलिस

Featured Image

"Drug Smugglers Busted: 18.5 Kg Ganja Seized"जशपुरगांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कांसाबेल पुलिस ने बस में छिपाकर ले जाए जा रहे 18 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना के आधार पर रांची से अंबिकापुर जा रही कुनाल बस को घेराबंदी कर रोका गया। तलाशी लेने पर दो यात्रियों के बैग से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।गिरफ्तार तस्करों की पहचान पृथ्वी कुमार (25 वर्ष) निवासी गोरखपुर संडा, जिला लखीसराय (बिहार) और अंशु कुमार (19 वर्ष) निवासी मेहंदी बगान, जिला वर्धमान (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि झारसुगुड़ा (उड़ीसा) से गांजा लाकर अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) में बेचने जा रहे थे। पुलिस ने दोनों तस्करों के मोबाइल जब्त कर नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है।एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि ऑपरेशन आघात के तहत नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने जनता से अपील की कि अगर कहीं भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें