होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


BurningForrest"RBI Permits Minors Above 10 to Operate Savings Accounts"RBI Allows Minors Over 10 to Open Independent Savings AccountsIps Officer transferCop Kills CopBihar

रायगढ़ में सनसनीखेज डबल मर्डर: : घर के बरामदे में मिली मां-बेटी की लाश, धारदार हथियार से की गई निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Featured Image

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मंगलवार की सुबह दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पुसौर थाना क्षेत्र के पुसौर गांव में मां और बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। दोनों के शव उनके घरेलू बरामदे में खून से सने हुए हालत में मिले, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई।मृतक महिला की पहचान उर्मिला सौरा (45 वर्ष) और उसकी बेटी सुमित्रा सौरा (25 वर्ष) के रूप में की गई है। प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि हत्या अत्यंत क्रूरता से की गई, और संभवतः एक से अधिक हत्यारे वारदात में शामिल थे।घर के भीतर घटी दर्दनाक वारदातस्थानीय लोगों के अनुसार, मंगलवार की सुबह जब आस-पास के लोग उर्मिला सौरा के घर पहुंचे तो उन्होंने मां-बेटी को खून से लथपथ हालत में पड़ा पाया। दोनों के शरीर पर धारदार हथियार से किए गए गहरे घाव थे। घटना की सूचना तुरंत पुसौर थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद सीनियर पुलिस अफसर, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे और इलाके को सील कर जांच शुरू की गई।हत्या के पीछे गहरी साजिश की आशंकापुलिस को घटनास्थल से कुछ संवेदनशील सुराग मिले हैं। संभावना जताई जा रही है कि हत्यारे घर के किसी जानकार या नजदीकी हो सकते हैं। घर के अंदर किसी भी तरह की लूटपाट के निशान नहीं मिले, जिससे हत्या के पीछे कोई निजी रंजिश या पुराना विवाद होने की आशंका गहराती जा रही है।गांव में मातम, पुलिस पूछताछ में जुटीघटना के बाद पुसौर गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों में डर और आक्रोश दोनों का माहौल है। पुलिस ने परिजनों, पड़ोसियों और संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। हर एंगल से जांच की जा रही है ताकि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शवदोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रायगढ़ भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के समय और हथियारों के प्रकार की पूरी पुष्टि हो पाएगी।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें