होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Shri shri Ravishankar"Grand Commander of the Order of the Star and Key of the Indian Ocean"morishashTrain Hijackpakistanfouren

RBI Repo Rate:: : RBI ने 5 साल बाद 0.25% घटाया रेपो रेट, होम लोन होगा सस्ता, घटेगी एमी, जानिए पूरी डिटेल

Featured Image

RBI Repo Rate Cut: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए 5 साल बाद रेपो रेट में कटौती की है। अब RBI ने शुक्रवार(7 फरवरी) को रेपो रेट को 0.25% घटाकर 6.25% कर दिया गया है। इससे पहले, मई 2020 में RBI ने रेपो रेट में कटौती की थी। पिछले कुछ सालों में रेपो रेट में लगातार बढ़ोतरी के बाद अब पहली बार इसे घटाया गया है। सरकार ने कुछ दिन पहले ही टैक्स में राहत दी थी, अब यह सरकार की ओर से आम जनता को दूसरी बड़ी सौगात है। रेपो रेट में कटौती से लोन लेने वालों को बड़ी राहत मिलेगी और EMI का बोझ कम होगा। आइए जानते हैं इससे आपके लोन रेट पर क्या होगा असर, EMI कितना होगा कम और इकोनॉमी पर क्या होगा असर।लोन लेने वालों को क्या फायदा होगा?रेपो रेट में कटौती का सीधा असर होम लोन, कार लोन और अन्य व्यक्तिगत लोन पर पड़ेगा। बैंक अब कम ब्याज दर पर लोन देंगे, जिससे लोन धारकों की EMI घट जाएगी। उदाहरण के लिए, अगर किसी ने 9% ब्याज दर पर 30 लाख का होम लोन लिया है, तो इस कटौती से ब्याज दर 8.75% हो सकती है। इससे EMI में करीब 576 रुपये की बचत होगी और कुल ब्याज में 1.39 लाख रुपये की कटौती होगी।पहले से चल रहे लोन पर क्या असर पड़ेगा?अगर किसी ने फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट पर लोन लिया है, तो इस कटौती का उस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन अगर लोन फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट पर है, तो EMI कम हो सकती है। बैंक रेपो रेट घटने के बाद फ्लोटिंग रेट के तहत ब्याज दरों में कमी करते हैं, जिससे पहले से लिए गए लोन की EMI कम हो जाती है। ऐसे में लोन धारकों को अपने बैंक से संपर्क कर ब्याज दरों की नई जानकारी लेनी चाहिए।भारतीय अर्थव्यवस्था को होगा फायदाRBI के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बताया कि यह फैसला देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए लिया गया है। वैश्विक स्तर पर आर्थिक संकट, बढ़ती महंगाई और कमजोर रुपये की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था दबाव में थी। रेपो रेट में कटौती से कर्ज लेने की क्षमता बढ़ेगी, जिससे बाजार में लिक्विडिटी बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।महंगाई और GDP ग्रोथ पर असरRBI ने इस साल के लिए GDP ग्रोथ 6.4% रहने का अनुमान लगाया है। Q1 में GDP ग्रोथ 6.7%, Q2 में 7%, Q3 में 6.5% और Q4 में 6.5% रहने का अनुमान है। रेपो रेट में कटौती से महंगाई में भी राहत मिलने की उम्मीद है। दिसंबर में खुदरा महंगाई 5.22% थी, जो RBI के 2-6% के लक्ष्य के करीब थी। अब नई फसल आने से खाद्य महंगाई में और गिरावट आ सकती है।क्या आगे और कटौती हो सकती है?विशेषज्ञों का मानना है कि RBI आगे भी रेपो रेट में कटौती कर सकता है, अगर महंगाई नियंत्रण में रहती है और वैश्विक अर्थव्यवस्था में स्थिरता आती है। हालांकि, RBI हर तिमाही अपनी मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक में ब्याज दरों की समीक्षा करता है। ऐसे में आने वाले महीनों में अगर महंगाई नियंत्रित रही, तो और कटौती संभव हो सकती है।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें