Welcome to the CG Now
Tuesday, Mar 18, 2025
College Professor Exposed: : कॉलेज प्रोफेसर का घिनौना चेहरा बेनकाब, 59 अश्लील वीडियो से मचा हड़कंप
College Professor Exposed: Uproar Over 59 Obscene Videosहाथरस: डीएम द्वारा गठित जांच समिति ने कॉलेज की छात्राओं के यौन शोषण मामले की जांच तेज कर दी है। आरोपी भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. रजनीश के खिलाफ कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस ने कॉलेज पहुंचकर साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं और प्राचार्य व स्टाफ से पूछताछ की है।59 अश्लील वीडियो और तस्वीरों ने खोली पोलपीसी बागला डिग्री कॉलेज के भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ. रजनीश पर छात्राओं के यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है। पुलिस को 59 अश्लील वीडियो और तस्वीरें मिली हैं, जिनमें प्रोफेसर खुद छात्राओं के साथ आपत्तिजनक हरकतें करता नजर आ रहा है। पुलिस अब इन वीडियो में दिख रहे चेहरों की पहचान के लिए कॉलेज डाटाबेस से मिलान कर रही है ताकि पीड़ित छात्राओं से संपर्क किया जा सके। हालांकि, लोक-लाज के कारण छात्राएं बयान दर्ज कराने से बच रही हैं।डीएम की चार सदस्यीय जांच समिति सक्रियछात्राओं की शिकायत के बाद डीएम ने एसडीएम सदर नीरज शर्मा की अध्यक्षता में चार सदस्यीय जांच समिति गठित की। इसमें सीओ योगेंद्र कृष्ण नारायण, तहसीलदार चंद्र प्रकाश सिंह और बीएसए स्वाति भारती को शामिल किया गया है। डीएम ने 7 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।कॉलेज में पुलिस ने किया सर्च ऑपरेशनसोमवार को पुलिस की टीम कॉलेज पहुंची और प्राचार्य व शिक्षकों से गहन पूछताछ की। पुलिस ने उस कमरे का नक्शा भी तैयार किया, जहां से वीडियो बनाए गए थे, और फिर उसे सील कर दिया।घर और कॉलेज से फरार हुआ आरोपी प्रोफेसरघटना के बाद प्रोफेसर रजनीश फरार हो चुका है। पुलिस उसके घर और कॉलेज पहुंची, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। कॉलेज प्रशासन ने भी तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित कर दिया है।वीडियो बनाकर छात्राओं को फंसाता था प्रोफेसरजांच में सामने आया है कि प्रोफेसर परीक्षाओं में नंबर बढ़ाने और नौकरी दिलाने का लालच देकर छात्राओं को अपने जाल में फंसाता था। फिर अपने मोबाइल से उनके वीडियो बनाता और ब्लैकमेल करता। कुछ वीडियो अश्लील वेबसाइट्स पर भी अपलोड किए गए हैं।केंद्रीय महिला आयोग को मिला था गुमनाम पत्रकरीब एक महीने पहले केंद्रीय महिला आयोग और पुलिस अधिकारियों को एक गुमनाम शिकायती पत्र भेजा गया था। इसमें आरोपी प्रोफेसर के छात्राओं के साथ यौन शोषण और कॉलेज में अश्लील हरकतें करने की शिकायत की गई थी। पुलिस को 12 अश्लील तस्वीरें भी भेजी गई थीं, जो कॉलेज के ऑफिस की थीं।एसपी के निर्देश पर दर्ज हुआ केस, गिरफ्तारी के लिए दबिश जारीएसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह से कराई। जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद पुलिस ने प्रोफेसर डॉ. रजनीश के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। अब पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।छात्राओं से अपील – सामने आकर न्याय की लड़ाई लड़ेंपुलिस और प्रशासन पीड़ित छात्राओं से लगातार संपर्क कर बयान दर्ज कराने की अपील कर रहे हैं। हालांकि, समाज में बदनामी के डर से छात्राएं सामने नहीं आ रही हैं। प्रशासन ने उनकी पहचान गुप्त रखने और कड़ी सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है।अब देखना यह होगा कि कब तक पुलिस आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर पाती है और पीड़ित छात्राओं को न्याय मिल पाता है।
Advertisment
जरूर पढ़ें