Welcome to the CG Now
Tuesday, Mar 11, 2025
Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू
भारतीय सेना ने 58वें एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम कोर्स (अक्टूबर 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती शॉर्ट सर्विस कमीशन (NT) के तहत पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए है। इसके अलावा, युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के बच्चों के लिए भी यह योजना खुली है। इच्छुक उम्मीदवार 15 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाएं। आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। डिग्री में कम से कम 50% अंक होने चाहिए और एनसीसी 'C' सर्टिफिकेट में न्यूनतम B ग्रेड अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2025 तक 19 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया सबसे पहले उम्मीदवारों को भारतीय सेना की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद, ग्रेजुएशन अंकों के आधार पर उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के बाद, मेडिकल परीक्षण किया जाएगा और अंत में फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी। प्रशिक्षण और वेतन चयनित उम्मीदवारों की ट्रेनिंग चेन्नई स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) में होगी, जिसकी अवधि 49 सप्ताह होगी। इस दौरान उन्हें प्रतिमाह ₹56,100 का स्टाइपेंड दिया जाएगा। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उम्मीदवारों को लेफ्टिनेंट की रैंक पर नियुक्त किया जाएगा और उनकी सालाना सैलरी लगभग ₹17-18 लाख होगी। सेवा अवधि और स्थायी कमीशन का विकल्प इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों को अधिकतम 14 वर्षों की सेवा अवधि दी जाएगी, जिसमें न्यूनतम 10 वर्षों की सेवा अनिवार्य होगी। यदि कोई उम्मीदवार स्वेच्छा से सेवा समाप्त करना चाहता है, तो वह 5वें, 10वें या 14वें वर्ष के बाद ऐसा कर सकता है। इसके अलावा, 10 वर्षों की सेवा पूरी करने के बाद स्थायी कमीशन प्राप्त करने का भी अवसर मिलेगा। अगर आप भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक शानदार अवसर है। समय रहते आवेदन करें और अपने सपनों को साकार करें।
Advertisment
जरूर पढ़ें