Welcome to the CG Now
Monday, May 05, 2025
LPG ₹50 महंगा: : बस्तर में सबसे सस्ता, जशपुर जांजगीर में सबसे महंगा सिलेंडर उज्ज्वला उपभोक्ताओं को भी नहीं मिली कोई राहत
केंद्र सरकार द्वारा घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में सिलेंडर की कीमतों में अंतर देखने को मिल रहा है। जहां बस्तर जिले में सबसे सस्ता ₹877.50 में सिलेंडर मिल रहा है, वहीं जांजगीर और जशपुर जैसे जिलों में इसका दाम ₹941 से अधिक हो गया है।राजधानी रायपुर में अब घरेलू सिलेंडर ₹924.00 में मिलेगा। सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को भी इस बार कोई अतिरिक्त राहत नहीं दी है।छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिलों में नई कीमतें इस प्रकार हैं:1. बस्तर – ₹877.50 (सबसे सस्ता)2. रायपुर – ₹924.003. बेमेतरा – ₹924.004. दुर्ग – ₹924.505. बालोद – ₹932.506. बलौदाबाजार – ₹933.007. बलरामपुर – ₹941.008. बीजापुर – ₹941.009. बिलासपुर – ₹941.0010. दंतेवाड़ा – ₹941.0011. धमतरी – ₹941.0012. गरियाबंद – ₹941.0013. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही – ₹941.0014. जशपुर – ₹941.0015. कांकेर – ₹941.0016. जांजगीर-चांपा – ₹941.50 (सबसे महंगा)राज्य के कई हिस्सों में महंगाई से जूझ रही जनता के लिए यह बढ़ोतरी चिंता का विषय बन गई है। उपभोक्ता संगठन सरकार से मांग कर रहे हैं कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को फिर से सब्सिडी बहाल की जाए।
Advertisment
जरूर पढ़ें