Welcome to the CG Now
Monday, Mar 31, 2025
मनरेगा कर्मियों की तीन दिवसीय हड़ताल आज से : : सरकार के खिलाफ नाराजगी का प्रदर्शन,उन्नीस साल की सेवा के बाद भी मनरेगा कर्मी अब भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित
रायपुर छत्तीसगढ़ में योजनाओं के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले मनरेगा कर्मचारी आज भी अपने अधिकारों से वंचित हैं प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने वाले इन कर्मियों की हालत दिन-ब-दिन दयनीय होती जा रही है आलम यह है कि चार माह से इन्हें वेतन तक नहीं मिला हैप्रदेश के मनरेगा कर्मचारियों ने सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए तीन दिवसीय ध्यानाकर्षण हड़ताल की घोषणा की है जो 26 मार्च से 28 मार्च तक चलेगी इस दौरान प्रदेशभर के बारह हजार कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगेसालों की मेहनत फिर भी नौकरी की सुरक्षा नहींमनरेगा कर्मचारी सालों से प्रदेश के विकास में अपना योगदान देते आ रहे हैं लेकिन अब भी उन्हें नियमितीकरण सामाजिक सुरक्षा मेडिकल सुविधा और मृत्यु उपरांत सम्मान जैसी बुनियादी सुविधाओं का इंतजार है राजस्थान में पिछले साल नौ वर्ष की सेवा पूरी कर चुके चार हजार नौ सौ छियासठ मनरेगा कर्मियों का नियमितीकरण कर दिया गया लेकिन छत्तीसगढ़ में उन्नीस साल की सेवा के बाद भी कर्मचारी अस्थाई हैंप्रदेश में दस वर्ष से अधिक सेवा अवधि पूरी कर चुके कर्मचारियों की संख्या बहुत बड़ी है लेकिन अभी तक उनके लिए कोई मानव संसाधन नीति तक नहीं बनाई गई पार्टियों के चुनावी मंचों तक इन कर्मचारियों की मांगें जरूर गूंजती रहीं लेकिन सत्ता में आते ही उन्हें भुला दिया गया पिछले चार माह से वेतन न मिलने के कारण कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति भी खराब होती जा रही हैतीन दिवसीय हड़ताल के जरिए सरकार को दी जाएगी चेतावनीछत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष अजय सिंह क्षत्री ने बताया कि हड़ताल के लिए जनपद जिलों में पहले ही ज्ञापन सौंपा जा चुका है पिछले एक साल से कर्मचारी मानव संसाधन नीति लागू कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं इसके लिए सरकार ने एक कमेटी भी बनाई थी जिसे पंद्रह दिनों में रिपोर्ट देनी थी लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया हैइसके विपरीत सरकार मनरेगा कर्मियों से अन्य विभागों के भी कार्य करवा रही है प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री जनमन स्वच्छ भारत मिशन सहित कई योजनाओं को सफल बनाने में इन कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है बावजूद इसके वेतन न देना सरकार की उदासीनता को दिखाता हैराज्य स्तर पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे कर्मचारीप्रदेशभर में छब्बीस और सत्ताईस मार्च को जिले स्तर पर मनरेगा कर्मचारी हड़ताल करेंगे इस दौरान जिलों में रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा इसके बाद अट्ठाईस मार्च को राज्यस्तरीय हड़ताल होगी जिसमें सभी कर्मचारी रायपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नाम से ज्ञापन सौंपेंगेमनरेगा कर्मचारियों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे सरकार को अब फैसला लेना होगा वरना आने वाले समय में इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है
Advertisment
जरूर पढ़ें