Welcome to the CG Now
Tuesday, Mar 18, 2025
धरती पर लौटेंगी सुनीता विलियम्स: : नौ महीने बाद खत्म होगा इंतजार, स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन की पृथ्वी पर वापसी का लाइव प्रसारण सुबह 8:30 बजे से होगा शुरू
आज धरती पर लौटेंगी सुनीता विलियम्स, नौ महीने बाद खत्म होगा इंतजारनौ महीने से अधिक समय तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में फंसे रहने के बाद नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती पर लौटने के लिए तैयार हैं। भारतीय समयानुसार बुधवार तड़के 3:27 बजे उनका स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल पृथ्वी पर लैंड करेगा। उनकी वापसी की प्रक्रिया सोमवार रात 10:45 बजे से शुरू हो चुकी है।आईएसएस में तकनीकी खराबी से बढ़ गया था मिशन का समयसुनीता और बुच को केवल एक सप्ताह के मिशन के लिए भेजा गया था, लेकिन उनके स्टारलाइनर यान में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण उन्हें नौ महीने तक आईएसएस पर रुकना पड़ा। अब स्पेसएक्स का ड्रैगन क्रू कैप्सूल उन्हें वापस लाने के लिए स्टेशन पर पहुंच चुका है। इस वापसी मिशन में उनके साथ नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रोस्कोस्मोस के कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर गोर्बुनोव भी धरती पर लौटेंगे।लाइव देखा जा सकेगा वापसी का ऐतिहासिक पलनासा ने घोषणा की है कि वह स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन की पृथ्वी पर वापसी का लाइव प्रसारण करेगा। भारत में यह प्रसारण 18 मार्च सुबह 8:30 बजे से शुरू होगा और कैप्सूल के पृथ्वी पर उतरने तक जारी रहेगा।सुनीता विलियम्स का संदेश - "जल्द आ रहे हैं वापस"सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रति आभार व्यक्त किया। एलन मस्क द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में सुनीता ने मजाकिया अंदाज में कहा, "हम जल्द ही वापस आ रहे हैं, इसलिए मेरे बिना कोई योजना मत बनाना!"पूरी दुनिया इस ऐतिहासिक वापसी का इंतजार कर रही है, जब सुनीता विलियम्स और उनके साथी सुरक्षित धरती पर लौटेंगे।
Advertisment
जरूर पढ़ें