होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


EidEid ul fitrNamajIdgahMuslim festivalPrivate schools

जशपुर में 1 अप्रैल से निःशुल्क नीट क्रैश कोर्स : संकल्प शिक्षण संस्थान में मिलेगी आवास व भोजन की सुविधा

Featured Image

Free NEET Crash Course in Jashpur from April 1जशपुर जिले के विद्यार्थियों के लिए एक शानदार अवसर आया है। कलेक्टर रोहित व्यास एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान, जशपुर में 1 अप्रैल से निःशुल्क नीट क्रैश कोर्स शुरू किया जा रहा है। इस कोर्स के तहत स्थानीय विद्यार्थियों को निःशुल्क आवास एवं भोजन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।नीट परीक्षा 4 मई को होगी आयोजितगौरतलब है कि नीट (NEET) 2024-25 की परीक्षा 4 मई को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाएगी। इस क्रैश कोर्स के लिए जिले के विकासखंड शिक्षा अधिकारियों एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्यों को सूचना दे दी गई है।किन विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ?यह क्रैश कोर्स जशपुर जिले के शासकीय, अशासकीय और अनुदान प्राप्त हायर सेकेंडरी विद्यालयों में अध्ययनरत उन विद्यार्थियों के लिए है, जिन्होंने नीट 2024-25 की परीक्षा के लिए आवेदन किया है।पंजीकरण व आवश्यक दस्तावेजइच्छुक विद्यार्थियों को 1 अप्रैल को सुबह 10 बजे संकल्प शिक्षण संस्थान, जशपुर में उपस्थित होना होगा।साथ में नीट आवेदन का कन्फर्मेशन पेज (फोटोकॉपी) और आधार कार्ड की प्रति लानी होगी।संकल्प संस्थान: नीट में सफलता का प्रमाणसंकल्प शिक्षण संस्थान, जशपुर कई वर्षों से विद्यार्थियों को नीट की तैयारी करवा रहा है। हर साल कई विद्यार्थी नीट परीक्षा पास कर देश के प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थानों में प्रवेश पाते हैं। अब तक संकल्प के 10 से अधिक विद्यार्थी देशभर के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश प्राप्त कर चुके हैं।ऑनलाइन टेस्ट और अभ्यास की विशेष सुविधाइस क्रैश कोर्स में विद्यार्थियों को नीट स्तर के टेस्ट देकर अभ्यास कराया जाएगा। संकल्प शिक्षण संस्थान द्वारा ऑनलाइन टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जिससे विद्यार्थियों को वास्तविक परीक्षा पैटर्न के अनुरूप तैयारी करने में मदद मिलेगी।यह निःशुल्क क्रैश कोर्स जशपुर के विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें