होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Amit Shah Arrives in ChhattisgarhKunkuri Nagar Chief Questions Dam and Ghat Cleanup IrregularitiesNew Train LineTrain lineLok Suraj 2025 BeginsManoj Kumar Passes Away:

NSL Sets New Dispatch Record : : एनएसएल ने मार्च में बनाया नया रिकॉर्ड, हॉट मेटल उत्पादन में 100% की बढ़त

Featured Image

NSL Sets Record with 2.29 Lakh Ton HRC Dispatch in Marchजगदलपुर (छत्तीसगढ़)। एनएमडीसी स्टील लिमिटेड (NSL) के नगरनार स्थित एकीकृत स्टील प्लांट ने मार्च 2025 में 2,29,874 टन हॉट रोल्ड कॉइल (HRC) का डिस्पैच कर अब तक का सबसे उच्च मासिक रिकॉर्ड बनाया है। फरवरी 2025 में 1,41,207 टन भेजे गए थे, यानी मार्च में 63% की वृद्धि दर्ज की गई है।वित्तीय वर्ष 2024-25 में एनएसएल ने दो मिलियन टन से अधिक हॉट मेटल का उत्पादन किया है। यह पिछले साल के 966,468 टन के मुकाबले 100% की बढ़त को दर्शाता है। केवल दो साल के भीतर यह प्लांट अपनी निर्धारित उत्पादन क्षमता 3.3 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) के 60% तक पहुँच चुका है।इस साल एनएसएल ने विपणन में भी शानदार प्रगति की है। कंपनी ने 1.45 मिलियन टन से अधिक HRC और शीट्स की बिक्री की है, जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 300% अधिक है। यह प्रदर्शन कठिन बाजार परिस्थितियों और दो सप्ताह की वितरण बाधा के बावजूद हासिल किया गया।मार्च 2025 में कंपनी ने 4 लिबरलाइज्ड स्पेशल फ्रेट ट्रेन ऑपरेटर रेक (LSFTO) के माध्यम से करीब 40,000 टन HRC की आपूर्ति की। इससे लॉजिस्टिक क्षमता में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है।नगरनार स्थित यह स्टील प्लांट छत्तीसगढ़ को औद्योगिक मानचित्र पर नई ऊंचाइयों तक ले जा रहा है। उत्पादन और बिक्री में लगातार हो रही प्रगति से कंपनी का भविष्य और भी मजबूत होता नजर आ रहा है।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें