होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


GhibliEidEid ul fitrNamajIdgahMuslim festival

Offices Open on Holidays: : अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे उप पंजीयन कार्यालय, दस्तावेजों का होगा पंजीयन

Featured Image

Offices Open on Holidays:मुंगेली: वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम दिनों में नागरिकों की सुविधा और शासकीय राजस्व संग्रहण को ध्यान में रखते हुए जिले के उप पंजीयन कार्यालय 29 मार्च (शनिवार), 30 मार्च (रविवार) और 31 मार्च (ईद-उल-फितर) को भी खुले रहेंगे। इन दिनों में दस्तावेजों का पंजीयन कार्य नियमित रूप से जारी रहेगा।कलेक्टर श्री राहुल देव ने इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए कहा कि अवकाश के दिनों में भी जिले के तीनों उप पंजीयन कार्यालयों में पंजीयन की प्रक्रिया सुचारु रूप से संचालित की जाए, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वित्तीय वर्ष के अंत में होने वाले राजस्व संग्रहण में कोई बाधा न आए।जिला पंजीयक ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम माह पूर्ण होने में कुछ ही दिवस शेष हैं। अतः अवकाश के दिनों में भी पंजीयन का कार्य किया जाएगा, जिससे नागरिक अपने दस्तावेजों का समय पर पंजीयन करा सकें और प्रशासनिक कार्यों में किसी प्रकार की रुकावट न आए।महत्वपूर्ण बिंदु:उप पंजीयन कार्यालय 29, 30 और 31 मार्च को खुले रहेंगे।नागरिकों की सुविधा और राजस्व संग्रहण को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया।कलेक्टर द्वारा निर्देश जारी, सुचारु पंजीयन प्रक्रिया सुनिश्चित करने पर जोर।अंतिम दिनों में अधिक दस्तावेजों के पंजीयन को देखते हुए यह कदम उठाया गया।यह रहा तैयार किया गया दस्तावेज़। अगर इसमें कोई बदलाव या अतिरिक्त जानकारी चाहिए तो बताइए!

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें