Welcome to the CG Now
Monday, Mar 31, 2025
SAJES ADMITION : : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू: जानिए महत्वपूर्ण तिथियां
Swami Atmanand Schools Admission Process Begins: Key Dates Announcedनवा रायपुर, 28 मार्च 2025 – छत्तीसगढ़ के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी और हिन्दी माध्यम विद्यालयों में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।प्रदेश में 403 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तथा 348 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में प्रवेश हेतु सेजेस पोर्टल 10 अप्रैल 2025 से शुरू किया जाएगा।प्रवेश प्रक्रिया की प्रमुख तिथियां: ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन: 10 अप्रैल से 05 मई 2025 तक। अधिक आवेदन की स्थिति में लॉटरी: 06 मई से 10 मई 2025। प्रवेश की अन्य आवश्यक कार्यवाही: 11 मई से 15 मई 2025।प्रवेश हेतु महत्वपूर्ण निर्देश:आवेदन प्रक्रिया – छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं, लेकिन एक विद्यार्थी केवल एक विद्यालय के लिए आवेदन कर सकेगा।विशेष प्राथमिकता – "महतारी दुलार योजना" के तहत कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी।आरक्षित सीटें – BPL और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को 25% सीटों पर प्रवेश मिलेगा, जिसके लिए आय प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा।लॉटरी सिस्टम – कुल सीटों का 25% चयन लॉटरी सिस्टम से होगा, यानी कंप्यूटर के माध्यम से रैंडम चयन किया जाएगा।हिन्दी माध्यम विद्यालयों में सह-शिक्षा – कन्या विद्यालयों को छोड़कर सभी विद्यालयों में सह-शिक्षा होगी और प्रत्येक कक्षा में 50% सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित रहेंगी।पहले से अध्ययनरत छात्र – स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश हेतु पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।प्रवेश का निर्णय – हिन्दी माध्यम विद्यालयों में प्रवेश देने का अधिकार कलेक्टर की अध्यक्षता वाली सोसायटी को होगा।छत्तीसगढ़ सरकार की इस पहल से प्रदेश के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के बेहतर अवसर मिलेंगे। इच्छुक छात्र और अभिभावक 10 अप्रैल 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही अपना पंजीयन सुनिश्चित करें।
Advertisment
जरूर पढ़ें