Welcome to the CG Now
Thursday, Apr 03, 2025
Sar Panch Murder Solved: : 24 घंटे में सुलझा महिला सरपंच हत्याकांड, मृतिका का जेठ निकला आरोपी
"Sar Panch Murder Solved in 24 Hours"जशपुर जिले के थाना तुमला क्षेत्र के ग्राम डोंगादरहा में महिला सरपंच प्रभावती बाई की हत्या के मामले को पुलिस ने महज चौबीस घंटे में सुलझा लिया। जांच में खुलासा हुआ कि हत्या का आरोपी मृतिका का जेठ पुस्तम सिंह सिदार है, जिसने अंधविश्वास और घरेलू विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया।आरोपी के अनुसार, मृतिका के अंधविश्वास के कारण उसके परिवार के सदस्य लगातार बीमार रहते थे और वह अक्सर उसका मजाक उड़ाती थी। इस वजह से वह मानसिक रूप से परेशान था और उसने आत्महत्या करने तक का विचार कर लिया था। इसी तनाव में उसने कुल्हाड़ी से वार कर प्रभावती बाई की हत्या कर दी।महिला सरपंच की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी और इसे राजनीतिक षड्यंत्र से जोड़कर देखा जाने लगा। पुलिस ने मामले की जांच कई कोणों से की और पाया कि हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि घर के ही किसी सदस्य ने की है। पूछताछ के दौरान पहले मृतिका की जेठानी ने हत्या का दोष अपने ऊपर लिया, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद सच्चाई सामने आ गई।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में एक विशेष जांच टीम गठित की गई, जिसमें साइबर सेल, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक विशेषज्ञों को शामिल किया गया। पुलिस ने आरोपी पुस्तम सिंह सिदार को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए उन्हें नगद इनाम से पुरस्कृत किया और इसे पेशेवर जांच का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
Advertisment
जरूर पढ़ें