होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Chaitra Chhath:Chaitra ChhathSandhya Arghya**Simdega’s Pride in Indian Hockey**Simdega Stars Shine in Indian HockeySimdega Stars

RSS 'Shakha Sangam': : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का 'शाखा संगम' कार्यक्रम 8 अप्रैल को जशपुर में

Featured Image

RSS 'Shakha Sangam' in Jashpur on April 8जशपुर जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा 'शाखा संगम' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 8 अप्रैल 2025, मंगलवार को डाइट कॉलेज मैदान, भागलपुर, जशपुर में होगा। इस कार्यक्रम में जिले की सभी शाखाओं और स्वयंसेवकों का समागम होगा।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय चरित्र निर्माण एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं का निर्माण है। इस अवसर पर डॉ. पूर्णेंद्र सक्सेना जी (मध्य क्षेत्र संघचालक) मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम का समय इस प्रकार रहेगा:एकीकरण - 3:00 बजेसंपत संध्या - 4:00 बजेकार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों से संघ की काली टोपी एवं दंड के साथ उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।संघ कार्य से जुड़े सभी बंधु-बहनों से अनुरोध किया गया है कि वे इस संगम कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और राष्ट्रनिर्माण के इस पावन कार्य को सफल बनाएं।संवाद संपर्क:पराशर भगत (जिला शारीरिक प्रमुख, जशपुर) - 6265119006राजकुमार सिंह (जिला कार्यवाह, जशपुर)

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें