Welcome to the CG Now
Monday, May 05, 2025
Teacher Suspended: : डांस, नेटवर्किंग और लापरवाही का कॉम्बो,शिक्षिका जयमीला लकड़ा निलंबित, कलेक्टर ने दिया सख्त संदेश"
जशपुर, 12 अप्रैल:शिक्षा विभाग में अनुशासन और कार्य के प्रति समर्पण की उड़ती धज्जियों को रोकने के लिए कलेक्टर रोहित व्यास ने बड़ा कदम उठाया है। शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला बागबहार की शिक्षिका श्रीमती जयमीला लकड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।आरोप है कि श्रीमती लकड़ा विद्यालयीन समय में अपनी ड्यूटी निभाने के बजाय नेटवर्क मार्केटिंग के प्रचार-प्रसार में लगी थीं। यही नहीं, सोशल मीडिया और पब्लिक एप पर उनके डांस के वीडियो वायरल हुए हैं, जिससे शिक्षा की गरिमा पर सीधा सवाल खड़ा हो गया।जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में साफ कहा गया कि श्रीमती लकड़ा का यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियमों का उल्लंघन है। छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ इस तरह का खिलवाड़ अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।कहाँ हुई चूक?विद्यालयीन समय का पालन नहींसोशल मीडिया पर प्रचार और डांसशिक्षा कार्य की जगह निजी फायदे का एजेंडानिलंबन के दौरान श्रीमती लकड़ा का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, पत्थलगांव नियत किया गया है। उन्हें सिर्फ जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।कलेक्टर रोहित व्यास ने इस कार्रवाई से साफ संदेश दिया है —"शिक्षकों का काम पढ़ाना है, प्रचार करना नहीं। जो पढ़ाने से भागेगा, उसे सेवा से भी हाथ धोना होगा।"
Advertisment
जरूर पढ़ें