नए साल का आगाज़: न्यूजीलैंड में आतिशबाजी के साथ 2026 का भव्य स्वागत, दुनिया भर में जश्न का दौर शुरू
नई दिल्ली।
देशभर में नववर्ष 2026 का स्वागत पूरे उत्साह, उमंग और सकारात्मक उम्मीदों के साथ किया गया। जैसे ही घड़ी ने नए साल की दस्तक दी, शहरों से लेकर गांवों तक जश्न का माहौल छा गया। लोगों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और बीते वर्ष को विदा कर नए संकल्पों के साथ 2026 का स्वागत किया।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के कई प्रमुख नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और खुशहाली, शांति, लोकतंत्र तथा सामाजिक न्याय का संदेश दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल की बधाई देते हुए कहा कि आने वाला वर्ष सभी के लिए अच्छा स्वास्थ्य, समृद्धि और सफलता लेकर आए। उन्होंने कामकाज में सफलता, जीवन में संतुष्टि और समाज में शांति व खुशहाली की कामना की।
हर अंत एक नई शुरुआत है -बस देखने का नजरिया चाहिए…….( फ़ैज़ान अशरफ़)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने संदेश में देशवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नया साल सभी के जीवन में खुशियां, बेहतर स्वास्थ्य और सफलताएं लेकर आए।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नववर्ष को लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण से जोड़ते हुए नागरिकों से एकजुट होने की अपील की। उन्होंने कहा कि नया साल कमजोर वर्गों के अधिकारों, काम के अधिकार, वोट के अधिकार और सम्मान के साथ जीवन जीने के अधिकार की रक्षा के लिए जन आंदोलन का रूप ले।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नववर्ष 2026 को मानवता, प्रेम और सामाजिक न्याय को समर्पित करते हुए लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का संकल्प दोहराया। उन्होंने समानता, सम्मान और सौहार्द को मजबूत करने की अपील की।
संस्कार, संगठन और स्वदेशी ही राष्ट्र की शक्ति हैं – हिंदू संगम में बोले संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत
वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने तमिल और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में नववर्ष का संदेश साझा किया। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु एकजुट होकर प्रगति की दिशा में आगे बढ़ रहा है और आने वाला साल सामूहिक विकास का वर्ष होगा।
देश के अलग-अलग हिस्सों में भी नए साल का उत्सव बड़े पैमाने पर मनाया गया। महाराष्ट्र के पुणे में लोगों ने गुब्बारे उड़ाकर और खुशियां बांटकर नववर्ष का स्वागत किया। गुरुग्राम के सेक्टर 29 में आतिशबाजी और जश्न का नज़ारा देखने को मिला।
मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल समेत कई स्थानों पर नए साल का जोरदार स्वागत हुआ। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मत्था टेककर नववर्ष की शुरुआत की।
हैदराबाद, ग्वालियर, दिल्ली और बंगलूरू में भी आतिशबाजी और उल्लास के बीच नया साल मनाया गया। बर्फ से ढके सोनमर्ग में भी लोगों ने उत्सव के माहौल में 2026 का स्वागत किया।
कुल मिलाकर भारत में नए साल 2026 की शुरुआत पूरे उत्साह, उम्मीदों और नए संकल्पों के साथ हुई। लोगों ने बीते वर्ष को विदा कर नई ऊर्जा, नई सोच और बेहतर भविष्य की कामना के साथ नववर्ष का अभिनंदन किया।
कड़ाके की ठंड का कहर, कई जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे, शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट

