अगर आपने अपनी करियर को लॉ के फील्ड में बनाने के इच्छुक हैं और इसमें ग्रेजुएशन या पीजी करने की रणनीति बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम आएगी। लॉ कोर्सेज (यूजी और पीजी) में दाखिला हेतु CLAT 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही है। जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करना है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन क्या आप लॉ की पढ़ाई के लिए देश के नंबर 1 संस्थान को जानते हैं। अगर नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के जरिए हम इस विवरण से अवगत होंगे। तो चलिए जानते हैं कि लॉ की पढ़ाई के लिए देश के नंबर 1 संस्थान कौन सा है।
लॉ के मामले में देश का नंबर 1 संस्थान
लॉ की पढ़ाई के लिए देश के नंबर 1 संस्थान को हम सभी नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी के नाम से जानते हैं। यह संस्थान कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु में स्थित है। NIRF 2024 रैंकिंग के अनुसार, लॉ के मामले में नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी शीर्ष स्थान रखता है। इसके बाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली का नाम आता है।
शानदार मौका: नो डिग्री, नो एक्सपीरियंस, ₹2 लाख मासिक सैलरी – आज ही करें आवेदन
देश के 10 शीर्ष लॉ कॉलेज
NIRF 2024 रैंकिंग के अनुसार, पहले स्थान पर शनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी( बेंगलुरु) नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (नई दिल्ली), तीसरे पर नालसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ (हैदराबाद), चौथे पर पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय न्यायिक विज्ञान विश्वविद्यालय (कोलकाता), पांचवें स्थान पर सिम्बायोसिस लॉ स्कूल (पुणे), छठे स्थान पर नाम जामिया मिलिया इस्लामिया (नई दिल्ली), सांतवे स्थान पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर, आठवें स्थान पर गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (गांधीनगर), 9वें पायदान पर नाम शिक्षा `ओ` अनुसंधान (भुवनेश्वर), 10वें स्थान पर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ का नाम आता है। उक्त कॉलेजों की रैंकिंग NIRF 2024 रैंकिंग के मुताबिक है।

