कबीरधाम जिले के कवर्धा शहर में शुक्रवार तड़के सुबह बड़ी घटना घटित हुई। यहां भारत माता चौक पर बने आकर्षक दुर्गा पंडाल में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पंडाल में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा खंडित हो गई। घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात हुई बारिश से पंडाल भीग गया था। इसके कारण बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ और तड़के सुबह 4 से 5 बजे के बीच पंडाल में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस हादसे में पंडाल का पिछला हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया, जबकि सामने का हिस्सा सुरक्षित बताया जा रहा है।
श्रद्धालुओं में निराशा
हादसे के समय पंडाल में मौजूद 3-4 श्रद्धालु सुरक्षित बाहर निकल गए। आगजनी की इस घटना से आयोजन समिति और श्रद्धालु दोनों स्तब्ध हैं। आकर्षक पंडाल अब तक शहर के लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ था, लेकिन इस घटना के बाद वहां मायूसी छा गई है।