‘भारत टैक्सी’ एप बना यात्रियों और ड्राइवरों की पहली पसंद, लॉन्च होते ही 4 लाख यूजर्स
डाक विभाग ने ग्राहकों को शाम के समय डाक सेवाओं का बेहतर लाभ देने के उद्देश्य से सारंगढ़ उपडाकघर और जशपुरनगर मुख्य डाकघर के कार्यसमय में बदलाव किया है। पहले ये डाकघर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होते थे, लेकिन अब इन्हें सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खोले जाने का निर्णय लिया गया है। यह बदलाव लोगों की सुविधा और बदलती दिनचर्या को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
भीषण सर्दी और शीतलहर का कहर: कई राज्यों में स्कूल बंद, अलग-अलग जिलों में जारी हुए नए आदेश
अधीक्षक डाकघर, रायगढ़ संभाग ने नागरिकों, शासकीय कार्यालयों और निजी संस्थानों से अपील की है कि वे अपनी डाक भेजने से जुड़े सभी कार्य शाम 5 बजे तक पूरा कर लें। इसके बाद डाकघर बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और उस समय डाक की बुकिंग नहीं की जाएगी। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि डाक का समय पर निस्तारण हो और सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहें।
डाक विभाग के अनुसार, सारंगढ़ और जशपुरनगर के डाकघर लंबे समय से अपने पुराने समय पर ही संचालित हो रहे थे, लेकिन अब बढ़ती डाक सेवाओं और कामकाजी लोगों की जरूरतों को देखते हुए समय में बदलाव जरूरी हो गया था। नए समय से खासतौर पर नौकरीपेशा लोगों, व्यापारियों और निजी संस्थानों को राहत मिलेगी, जो दिन में व्यस्तता के कारण डाक से जुड़े काम नहीं कर पाते थे।
अब स्कैमर्स की खैर नहीं, Google का Circle to Search बताएगा मैसेज असली है या नकली
अधीक्षक ने बताया कि डाकघर के कर्मचारी नए समय के अनुसार पूरी तत्परता के साथ कार्य करेंगे और ग्राहकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। नए कार्यसमय के लागू होने से शाम के समय भी लोगों को डाक भेजने का अवसर मिलेगा, जिससे डाक सेवाओं में गति आएगी और व्यवस्था अधिक प्रभावी होगी।
इस बदलाव से आम नागरिकों के साथ-साथ सरकारी और निजी कार्यालयों के डाक संचालन में भी आसानी होगी। डाक विभाग ने कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित समय का कड़ाई से पालन करें और ग्राहकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच डाक बुकिंग कराएं, ताकि डाकघर का संचालन व्यवस्थित रूप से किया जा सके।
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला छत्तीसगढ़ में दलहन तिलहन की एमएसपी खरीदी से किसानों को मिलेगा सीधा लाभ
कुल मिलाकर, सारंगढ़ और जशपुरनगर के डाकघरों के समय में किया गया यह बदलाव स्थानीय जनता और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लिए उपयोगी साबित होगा और शाम तक डाक सेवाओं का लाभ उठाना अब पहले से ज्यादा आसान हो सकेगा।
सीएम हॉउस में जनदर्शन 8 जनवरी को

