TVS Jupiter CNG: अगर आप आने वाले दिनों में कोई बेहतरीन स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम आने वाली है. दरअसल, टीवीएस ने जनवरी में दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो 2025 में कई नए टू-व्हीलर मॉडल पेश किए थे, जिनमें टीवीएस जुपिटर सीएनजी का नाम भी शामिल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवीएस जुपिटर सीएनजी स्कूटर आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है.
8th Pay Commission: फिटमेंट फैक्टर से तय होगी सैलरी में बढ़ोतरी, जानें किसे होगा सबसे ज्यादा फायदा
1 किलो CNG में कितना चलेगा Jupiter CNG?
टीवीएस जुपिटर सीएनजी दुनिया का पहला सीएनजी पावर्ड स्कूटर बताया जा रहा है. कंपनी का दावा है कि इसकी रनिंग कॉस्ट 1 रुपये प्रति किलोमीटर से भी कम है. इसमें 1.4 किलोग्राम का सीएनजी टैंक अंडरसीट स्टोरेज एरिया में रखा गया है.
कंपनी का कहना है कि यह स्कूटर 1 किलो सीएनजी में 84 किलोमीटर का माइलेज देगा. इसके साथ ही टीवीएस जुपिटर सीएनजी एक बार टैंक फुल होने पर 226 किलोमीटर तक चल सकेगा.
युवाओं के लिए खुशखबरी! विभिन्न विभागों में सीनियर असिस्टेंट और जूनियर ऑडिटर पदों पर वैकेंसी
TVS Jupiter CNG का पावरट्रेन
अगर पावरट्रेन की बात करें, तो जुपिटर सीएनजी में OBD2B कंप्लेंट इंजन दिया गया है. इसमें 125 सीसी का बायो-फ्यूल इंजन है, जो 600 rpm पर 5.3 किलोवाट की पावर और 5500 rpm पर 9.4 Nm का टॉर्क देता है.
CA Exam 2025: सितंबर इंटर और फाइनल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, तुरंत करें डाउनलोड
जुपिटर CNG के फीचर्स
जुपिटर सीएनजी में नए और स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं. इसमें एलईडी हेडलाइट्स, यूएसबी चार्जर, स्टैंड कट-ऑफ, और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं मिलती हैं. ये स्कूटर इको-फ्रेंडली और फ्यूल-सेविंग के लिए खास तौर पर बनाया गया है.
CA Exam 2025: सितंबर इंटर और फाइनल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, तुरंत करें डाउनलोड
जुपिटर CNG की संभावित कीमत
अभी टीवीएस जुपिटर 125 पेट्रोल वर्जन की कीमत 88,174 रुपये से 99,015 रुपये के बीच है, जो वेरिएंट पर निर्भर करती है. माना जा रहा है कि इसका नया सीएनजी वर्जन भी इसी रेंज में लॉन्च होगा, यानी करीब 90,000 रुपये से 99,000 रुपये के बीच. हालांकि, इसमें सीएनजी टैंक होने की वजह से बूट स्पेस थोड़ा कम हो सकता है.