सरकार का बड़ा फैसला: MNREGA का नाम बदला, नया नाम ‘पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना’, काम के दिन बढ़ाए
रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर बीती रात रायपुर पहुंचे। माना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी उपस्थित रहे। साथ ही आईजी अमरेश मिश्रा कलेक्टर गौरव कुमार सिंह और एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह की मौजूदगी रही।
देर रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। आज दोपहर वे बस्तर ओलंपिक में भाग लेने के लिए जगदलपुर रवाना होंगे। कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वे वहीं से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
छत्तीसगढ़ ने दो सालों में राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किए 30+ पुरस्कार, रचा इतिहास
उल्लेखनीय है कि बस्तर ओलंपिक साय सरकार की एक विशेष पहल है जिसकी चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मन की बात कार्यक्रम में कर चुके हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इससे पूर्व भी बस्तर ओलंपिक में शामिल हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पर स्वागत संदेश साझा करते हुए लिखा कि स्वागतम् ते महायोगिन् स्वागतम् ते महात्मनः यत्र यत्र रघुनाथो तत्र तत्र शुभं भवेत् माता कौशल्या की पावन भूमि प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ की इस पुण्य धरा पर माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का हार्दिक अभिनंदन।
नई विधानसभा में शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से , ऑनलाइन सवालों का रिकॉर्ड 96%
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक रिसोर्ट में आरक्षित बैठकों में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर वे माना एयरपोर्ट से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे और 2 बजकर 35 मिनट पर जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद 2 बजकर 45 मिनट से 4 बजकर 45 मिनट तक बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में भाग लेंगे। कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात 4 बजकर 55 मिनट पर वे जगदलपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

